Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Slim: सबसे पतले फोन की जंग शुरू, कौन मारेगा बाज़ी?

Galaxy S25 Edge Vs iPhone 17 Slim: सबसे पतले फोन की जंग शुरू, कौन मारेगा बाज़ी?

सैमसंग ने हाल ही में अपने अब तक के सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को लॉन्च कर दिया है। वहीं, Apple भी इस साल के अंत में अपना सुपर स्लिम फोन iPhone 17 Slim (या शायद iPhone 17 Air) लाने की तैयारी में है। दोनों कंपनियां अब पतले और दमदार फोन्स की रेस में आमने-सामने हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों दमदार डिवाइसेज़ में कौन किस पर भारी पड़ सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिज़ाइन: कौन है सबसे पतला और स्टाइलिश?

Samsung Galaxy S25 Edge की मोटाई केवल 5.8mm है, जो इसे सैमसंग का सबसे पतला फ्लैगशिप बनाता है। इसके बावजूद इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो कि इतने पतले फोन के लिए पर्याप्त है। वज़न की बात करें तो सैमसंग फोन का वजन लगभग 163 ग्राम है, जो काफी हल्का है।

दूसरी ओर, Apple के iPhone 17 Slim की लॉन्चिंग सितंबर 2025 में हो सकती है। लीक्स की मानें तो Apple का डिज़ाइन भी बेहद पतला और कम बेज़ल्स वाला होगा, लेकिन सैमसंग ने पहले ही नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। अपकमिंग आईफोन भी अपनी पंच-होल डिस्प्ले और पतले फ्रेम के साथ काफी हल्का और प्रीमियम फील दे सकता है।

परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है। साथ ही 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1440×3120 पिक्सल और ब्राइटनेस 2600 निट्स है।

वहीं, iPhone 17 Slim में Apple का नया Bionic A18 चिपसेट होगा, साथ में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। इसकी Super Retina XDR स्क्रीन लगभग 6.65 इंच की होगी, लेकिन इसकी ब्राइटनेस और पिक्सल डेंसिटी सैमसंग से थोड़ी कम हो सकती है।

यह भी पढ़े:- iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple करेगा बड़ा धमाका, मुड़ने वाले आईफोन से लेकर AI रोबोट तक, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

कैमरा के मामले में Galaxy S25 Edge का कोई मुकाबला नहीं। इसमें 200MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। दूसरी ओर, iPhone 17 Slim में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। हालांकि, Apple के कैमरा फीचर्स जैसे Photographic Styles और Smart HDR 4 की वजह से फोटो क्वालिटी फिर भी दमदार रहेगी।

अन्य फीचर्स

Galaxy S25 Edge में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और Wi-Fi 7 जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट लीक के अनुसार, iPhone 17 Slim में ये फीचर्स नहीं होंगे।

दोनों फोन्स में IP68 रेटिंग मिल सकती है, यानी ये पानी और धूल से सुरक्षित हैं। दोनों ड्यूल सिम को सपोर्ट करते हैं और इनमें हेडफोन जैक नहीं है। Apple की ओर से MagSafe वायरलेस चार्जिंग बरकरार रहने की उम्मीद है, जबकि Samsung 25W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग देता है।

जहां Apple आगे निकल सकता है वो है सैटेलाइट कनेक्टिविटी और क्रैश डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स, जो कंपनी के सिक्योरिटी-फोकस प्लान का हिस्सा हैं।

कौन है रेस में आगे?

जहां Samsung ने अपने डिवाइस को पहले लॉन्च कर मार्केट में बढ़त ले ली है, वहीं Apple की ओर से iPhone 17 Slim अभी लॉन्च होना बाकी है। फिलहाल Galaxy S25 Edge हार्डवेयर और डिज़ाइन इनोवेशन में आगे दिख रहा है, लेकिन Apple के पास अब भी मौका है कि वह अपनी सॉफ्टवेयर ताकत और इकोसिस्टम एक्सपीरियंस से बाज़ी पलट दे। असली टक्कर तभी देखने को मिलेगी जब iPhone 17 Slim ऑफिशियली सामने आएगा।

यह भी पढ़े:- अब जेब में रखा स्मार्टफोन बनेगा आपका पर्सनल बॉडीगार्ड, बस गांठ बांध ले ये 6 ज़रूरी टिप्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo