Digit Zero 1 Awards 2020: बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन

Digit Zero 1 Awards 2020: बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन

इस साल मिड-रेंज सेगमेंट में कई फेरबदल देखने को मिले हैं। पहले इस सेगमेंट में 48MP कैमरा, मिड-रेंज स्नैपड्रैगन चिप समान्य थे लेकिन 2020 में OEM का स्केल डाउन हुआ है। इस साल अधिक ध्यान यूजर एक्सपिरियन्स को बेहतर बनाने पर रहा। महामारी के दौरान सिलिकॉन की बढ़ती कीमत और सप्लाई चेन में आई दिक्कतों के कारण ऐसा हुआ। इस बीच कंपनियों ने चार्जिंग स्पीड, बैटरी कैपेसिटी, स्क्रीन रिफ्रेश रेट और डिज़ाइन को बेहतर बनाने पर काम किया। परफॉर्मेंस के मामले में कुछ नई चीज़ें देखने को नहीं मिली क्योंकि मिड-रेंज प्रॉसेसर और डिस्प्ले 5G नेटवर्क, HDR गेमिंग और हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं।

विनर: ONEPLUS NORD

oneplus nord

OnePlus ने इसे अच्छी तरह माना है कि कैसे कंपनी OnePlus One से अपना सफर शुरू कर के दोबारा कीयफती सेगमेंट की तरह वापसी कर रही है। इस फोन में मौजूद Snapdragon 765G इस साल का मिड-रेंज सिलिकॉन, CPU और GPU बेंचमार्क में हाई स्कोर पाने वाला चिपसेट है जो मिड-रेंज स्मार्टफोन पर स्मूद एक्सपिरियन्स ऑफर करता है। फोन अनलॉक होने पर आपको हर समय विज्ञापन देखने को नहीं मिलते और 90Hz  रिफ्रेश रेट की AMOLED डिस्प्ले पर ऐप्स को बदलना, गेम्स खेलना और HDR में फिल्में देखना एक नया अनुभव देता है। इस कीमत में OnePlus Nord का कैमरा काफी भरोसेमंद है। आउटपुट में डीटेल की कमी नहीं है और तसवीरों के रंग भी ओवरसेचूरेटेड नहीं है। नोर्ड पर केवल एक कमी बैटरी लाइफ में देखी गई है जो बॉक्स में 30W Dart Charger के साथ आता है। इसके अलावा नोर्ड इस साल का बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है।

रनर अप: REALME 7 PRO

Realme 7 Pro

Realme 7 Pro कंपनी के कई ऐसे फोंस में से एक है जिसे कंपनी पॉवरफुल मिड-रेंज ऑल राउंडर के रूप में लाई है। बेहतर कांट्रास्ट के लिए Realme 7 Pro हाई रिफ्रेश रेट देता है और 60Hz AMOLED डिस्प्ले पर बेहतर रंग मिलते हैं। डिस्प्ले पर इस साल की बेस्ट एम्बिएंट ब्राइटनेस देखने को मिली है। स्नैपड्रैगन 720G की बदौलत आप CoD: Mobile जैसे गेम्स पीक फ्रेम रेट्स पर खेल सकते हैं और नए RealmeUI पर पसंदीदा ऐप्स, टूल्स और फीचर्स को आसानी से उपयोग कर पाते हैं। डिवाइस में मौजूद बैटरी पर अधिक ध्यान देना होगा जो 4,500mAh की बैटरी है और 65W फास्ट चार्जर के साथ आती है जो 30 मिनट में आपके फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर सकती है।

बेस्ट बाय: POCO X3

Poco X3

POCO X3 अगर किसी और साल में आता तो विजेता होता। स्मार्टफोन बढ़िया स्पेक्स जैसे 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है। POCO X3 भी वनप्लस नोर्ड की तरह बढ़िया एक्सपिरियन्स ऑफर करता है। नोर्ड को सबसे स्मूद फोन होने की कारण यह खिताब मिला है जबकि POCO X3 में कई अन्य बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं। डिवाइस में कई अच्छे कैमरा ट्रिक्स को शामिल किया गया है जो आपको फ्लैगशिप अनुभव देता है और डिवाइस को CPU और GPU स्कोर्स भी बढ़िया मिले हैं। फोन की खासियत इसकी 6,000mAh की बैटरी है।

DIGIT ZERO 1 अवार्ड्स के बारे में:

20 वर्षों की लगातार विरासत के साथ, डिजिट ज़ीरो 1 अवार्ड्स को उद्योग के एकमात्र प्रदर्शन-आधारित पुरस्कारों के रूप में मान्यता प्राप्त है। डिजिट अवार्ड्स ब्रांड को ऐसे प्रोडक्टस के लिए नवाज़ता है जिन्हें कंपनियों ने सालों की रिसर्च के बाद बनाया है और ये परफॉर्मेंस के मामले में दूसरों को मात देते हैं। सभी प्रोडक्टस को एक कठोर और वैज्ञानिक परीक्षण प्रक्रिया से गुजरने और एक ही श्रेणी में प्रतिस्पर्धी ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया जाता है। हर एक श्रेणी में विजेता की घोषणा उनके कुल स्कोर पोस्ट के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है, जो कि प्रमुख प्रदर्शन मापदंडों के दौरान हर श्रेणी के लिए आयोजित 56 परीक्षणों के औसत से किया जाता है। Zero1 अवार्ड के लिए की जाने वाले परीक्षण में कीमत या डिजाइन के लिए स्कोर पर विचार नहीं किया जाता है। इसका उद्देश्य उन सर्वोत्तम उत्पादों की पहचान करना है जो पैसा वसूल हो, उद्योग को आगे बढ़ाने वाले नवाचारों का जश्न मना सके और हम उन प्रोडक्टस को पुरस्कृत करते हैं जो बाजार में कॉम्पटिशन पैदा करते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo