Apple iPhone 17 की भारतीय कीमत लीक, पहले से डबल होगी कैमरा क्वालिटी, फटाफट जान लें सभी डिटेल्स
Apple के फैंस के लिए खुशखबरी है. Apple iPhone 17 Series का लॉन्च अब महज कुछ हफ्ते दूर है. कंपनी इस बार चार नए मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकती है. लीक में इसको लेकर काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं.
Surveyकीमत, कलर ऑप्शन और लॉन्च डेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 भारत में करीब ₹89,900 की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. iPhone 17 Air की कीमत लगभग ₹99,900 हो सकती है. वहीं, iPhone 17 Pro का दाम ₹1,45,990 और iPhone 17 Pro Max का ₹1,64,990 तक होने की उम्मीद है. इन सभी मॉडल्स का ग्लोबल और भारतीय लॉन्च 8 सितंबर से 10 सितंबर 2025 के बीच हो सकता है.
कलर ऑप्शंस की बात करें तो iPhone 17 पर्पल, ग्रीन और लाइट ब्लू में आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Air में इन रंगों के साथ एक खास लाइट गोल्ड ऑप्शन भी मिल सकता है. प्रो मॉडल्स में व्हाइट, ग्रे, ब्लू, ब्लैक और नया पपाया ऑरेंज कलर शामिल हो सकता है.
कैमरा की बात करें तो इस बार सभी चार मॉडल्स में फ्रंट कैमरा को 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव और बेहतर होगा. रिपोर्ट में दूसरे मॉडल के कैमरे का भी खुलासा हुआ है. iPhone 17 Air के बैक पर सिंगल 48MP प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.
जबकि iPhone 17 पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है. iPhone 17 Pro / iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जा सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस
रिपोर्ट के अनुसार, चारों मॉडल्स में ProMotion OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में Apple A19 Pro चिपसेट और 12GB RAM दिया जा सकता है. सभी मॉडल्स iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे.
Apple के नए iPhone लॉन्च हमेशा टेक जगत में चर्चा का केंद्र रहे हैं, लेकिन इस बार iPhone 17 series के लिए उत्साह कुछ अलग है. कैमरा क्वालिटी में बड़ा अपग्रेड, नए कलर ऑप्शंस और पावरफुल प्रोसेसर, ये सभी फीचर्स इसे एक प्रीमियम और एडवांस्ड स्मार्टफोन सीरीज बना रहे हैं. अगर आप Apple यूजर हैं या नया iPhone लेने का सोच रहे हैं, तो सितंबर का महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है.
यह भी पढ़ें: UPI में बड़ा बदलाव, PhonePe, GPay और Paytm में बंद हो रहा ये ऑप्शन, जान लें वजह
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile