इन स्मार्टफोन्स में आ रहा है Android 12 अपडेट, देखें आपके फोन को कब मिलेगा ये धमाका वर्जन

इन स्मार्टफोन्स में आ रहा है Android 12 अपडेट, देखें आपके फोन को कब मिलेगा ये धमाका वर्जन
HIGHLIGHTS

Pixel Phones को मिल चुका है एंड्रॉयड 12 अपडेट

अगर आप भी अपने फोन में एंड्रॉयड 12 अपडेट को देखना चाहते हैं तो आपको देखना होगा कि आपके फोन में कब आएगा ये अपडेट

आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आपके एंड्रॉयड फोन पर कब तक आ सकता है एंड्रॉयड 12 अपडेट

Android 12 पिछले महीने की शुरुआत में सभी Google Pixel स्मार्टफोन्स पर आया था, ऐसा भी कह सकते हैं कि Pixel Phones पर यह अपडेट अभी कुछ समय पहले ही आया था। हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि इस साल के अंत तक कई अन्य स्मार्टफोन्स पर यह अपदते आने वाला है। Android 12  कई फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर आने की उम्मीद है। सैमसंग और वनप्लस जैसे ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोन पर एंड्रॉइड 12 पर आधारित ओएस के बीटा का परीक्षण रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A53 5G के रेंडर्स पर पहली झलक, देखें कैसा लगेगा डिवाइस 

एंड्रॉइड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉप एंड्रॉइड फोन निर्माताओं के नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को अगले कुछ महीनों में एंड्रॉइड 12 मिलने की उम्मीद है, जबकि पुराने डिवाइस अगले साल की पहली छमाही में एंड्रॉयड (Android) 12 को हासिल कर सकेंगे। 

कब तक इन एंड्रॉयड (Android) फोन्स को मिल सकता है एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट

हालांकि अभी तक कंपनियों की ओर से एंड्रॉयड (Android) 12 को अपने अपने फोन्स में शामिल करने की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन इसके बाद भी आज हम आपको ASUS, Google, LG, Motorola, Nokia, OnePlus, Oppo, Realme, Samsung और Xiaomi के पुराने Android release पर आधारित फ़ोन पर स्टैबल Android 12 रिलीज़ की समयरेखा पर चर्चा करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: 120W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 898 के साथ आने वाला पहला फोन होगा Xiaomi 12

Asus के फोन्स को कब तक मिल सकता है एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट 

अगर हम Asus Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip की चर्चा करें तो ऐसा कहा जा रहा है कई इस साल के अंत तक इन फोन्स को एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिल सकता है। 

इसके अलावा ROG Phone 5, ROG 5 Ultimate, ROG Phone 5s और ROG Phone 5s pro को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इन फोन्स को यह अपडेट 2022 के पहले तीन महीनों के अंदर मिल जाने वाला है। 

अगर Asus Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro मोबाइल फोन्स की बात की जाए तो इन फोन्स को 2022 के पहले हाफ से पहले यह अपडेट मिल जाने वाला है। 

ROG Phone 3, ROG Phone 3 Strix Edition को 2022 के पहले हाफ से पहले ही एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिल जाने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: JioPhone Next पर मिल रहे ऑफर से भी धाकड़ है Airtel का Cashback Offer, कौड़ियों के दाम में मिल रहे हैं ये टॉप स्मार्टफोन

OnePlus के फोन्स को कब तक मिलने वाला है एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट 

अगर हम OnePlus 9 Series की बात करें तो इस सीरीज को इस साल के अंत तक एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिल जाने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: सब देते हैं 100 रुपये में Recharge लेकिन इस प्लान की बात ही अलग है, डिटेल्स

इसके अलावा अन्य फोन्स जैसे OnePlus 8 Series, OnePlus 9R, 8T, Nord 2, Nord CE, Nord और OnePlus 7T/OnePlus 7 Series को यह एंड्रॉयड (Android) यानी एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट 2022 तक मिल जाने वाला है। 

Oppo के फोन्स को कब तक मिलेगा एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट 

आपको बात देते है कि OPPO ने अपने कलरOS 12 का बीटा Find X3 Series फोन्स पर कुछ देशों में शुरू कर दिया है। इसके अलावा 2021 में आए अपने सभी फोन्स पर OPPO एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट देने वाली है। हालांकि 2020 और 2019 में आए लगभग सभी फोन्स पर एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट दिया जाने वाला है। 

हालांकि इसके अलावा Find X3 Series को एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट अक्टूबर में मिल जाने वाला है। इसके अलावा अगर हम Find X2 सीरीज की चर्चा करें तो इस सीरीज के अलावा Reno 6 Series को भी नवंबर 2021 में ही यह एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट मिल जाने वाला है। इसके अलावा अगर हम Reno 5 Series, K9, A95 और Ace 2 Series की चर्चा करें तो इसे भी यह अपडेट यानि ColorOS 12 का बीटा अपडेट दिसम्बर 2021 तक मिल जाने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: अपने इस Recharge Plan के दम पर Jio कड़ी टक्कर देता है Airtel और Vi को, 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड ऑफर

Realme के फोन्स में कब तक मिलेगा एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट  

अगर हम Realme फोन्स की चर्चा करें तो आपको बात देते है कि दिसम्बर 2021 में Realme GT Master Edition, Realme GTNeo 2 5G और Realme X7 Max और Realme 8 Pro मोबाइल फोन्स को एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट मिलने वाला है। 

इसके अलावा 2022 के Q1 में Realme X7 Pro, Realme X50 Pro 5G, Realme 8 4G, Realme 8i, Realme 7 Pro, Realme Narzo 50A, Realme Narzo 30, Realme C25 और Realme C25s को एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट मिलने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: धाकड़ है Jio का ये Recharge, केवल 20 रुपये ज्यादा देकर मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड, देखें Airtel-Vi का Reaction

हालांकि इसके अलावा अगर 2022 के Q2 की चर्चा करें तो इस दौरान Realme X7, Realme X3, Realme K3 SuperZoom, Realme Narzo 30 Pro 5G, Realme Narzo 30 5G, Realme 8s और Realme 7 5G को एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिलने वाला है। 

Samsung के कौन से फोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट 

अगर हम सैमसंग के फोन्स की बात कर रहे हैं तो आपको बात देते है कि Samsung Galaxy S21 Series में एंड्रॉयड (Android) 12 बीटा अपडेट को जारी कर दिया गया है, हालांकि कुछ गैलक्सी फोन्स को आने वाला कुछ दिनों में एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिल जाने वाला है, इन फोन्स में Galaxy S20 Ultra 5G, S20 Ultra, S20+ 5G, S20+, S20 5G, S20 and S10 5G, S10+, S10, S10e, और S10 Lite स्मार्टफोन्स शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: 81GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 150 रुपये से कम में, BSNL का यह नया Recharge है कमाल

हालांकि इसके अलावा अगर Galaxy Note सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज के कुछ फोन्स जैसे Galaxy Note20 Ultra 5G, Note20 Ultra, Note20 5G, Note20, Note10+ 5G, Note10+, Note10 5G, Note10 और Note10 Lite आदि को जल्द ही यह अपडेट मिलेगा। 

अगर हम Galaxy Foldable Phones की चर्चा करें तो इस सीरीज में भी कई फोन्स को एंड्रॉयड (Android) 12 का अपडेट मिलने वाला है। इन फोन्स में Galaxy Z Fold2 5G, Z Fold2, Z Flip 5G, Z Flip, Fold 5G और Galaxy Fold को भी एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट मिलने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: 5G is Game Changer: इंडिया में देर से आएगा 5G लेकिन क्यूँ गेम चेंजर, देखें 5G और 4G के बीच का अंतर

इसके अलावा Galaxy A Series और Galaxy Tab S Series के भी कई डिवाइस एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट को प्राप्त करने वाले हैं। 

हालांकि इसके अलावा Xiaomi, LG, Motorola, नोकिया आदि के फोन्स को भी एंड्रॉयड (Android) 12 अपडेट मिलने में देरी नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: POCO का बड़ा सप्राइज, POCO M4 Pro 5G के साथ इस धांसू फोन को भी करेगा लॉन्च, कल ही है launching

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo