15,000 रुपए से कम में धमाल! ये हैं 2025 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन जो करते हैं 4K वीडियो शूट, रील्स बनेंगी चकाचक

15,000 रुपए से कम में धमाल! ये हैं 2025 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन जो करते हैं 4K वीडियो शूट, रील्स बनेंगी चकाचक

आज के समय में 5G स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। खासकर जब देश के ज्यादातर शहरों और कस्बों में 5G नेटवर्क तेजी से फैल रहा है, तो हर कोई एक फास्ट और किफायती स्मार्टफोन की तलाश में है। अगर आप भी कम बजट में एक अच्छे और भरोसेमंद 5G फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है। हमने बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन और लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में किसी महंगे फोन से कम नहीं हैं। इन फोन्स की एक बड़ी खासियत यह है कि ये सभी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme P3x 5G

Realme का P3x 5G स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो लेटेस्ट प्रोसेसर और बड़ी बैटरी चाहते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.0GHz तक है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है।

इसमें 6.72 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Google I/O 2025: सर्च से लेकर शॉपिंग तक, सबकुछ होगा स्मार्ट और ऑटोमैटिक, गूगल ने लगा दिया AI फीचर्स का अंबार!

iQOO Z10x 5G

iQOO का Z10x 5G फोन देखने में प्रीमियम लगता है और इसमें 6.72 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। इसकी ब्राइटनेस 1,050 निट्स तक जाती है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलता है और 6GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज देता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 6,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

CMF Phone 1

पहले 15,000 रुपए से ऊपर बिकने वाला CMF Phone 1 अब प्राइस कट के बाद इस बजट में उपलब्ध है। इसमें 6.67 इंच की सुपर AMOLED LTPS स्क्रीन है जो 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस देती है। फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 6GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरे की बात करें तो इसमें Sony सेंसर के साथ 50MP + पोर्ट्रेट लेंस का सेटअप है और सामने 16MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 Pro+ हुआ लॉन्च, 6800mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ आता है फोन, बाकी फीचर्स भी तगड़े, जानिए कीमत

POCO M7 Pro 5G

POCO M7 Pro में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 6.67 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYT600 सेंसर और 20MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में 5,110mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo T3x 5G

Vivo T3x उन लोगों के लिए है जो Snapdragon चिपसेट को प्राथमिकता देते हैं। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है और 6.72 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन है जो 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 50MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग है। यह Android 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है।

अगर आपका बजट 15,000 रुपये है और आप एक फीचर-लोडेड 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिससे अच्छी वीडियो या रील बन सके, तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन सभी फोन्स में दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और लेटेस्ट नेटवर्क सपोर्ट मौजूद है। खरीदने से पहले अपने इस्तेमाल की जरूरतों को जरूर ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें: उड़ता रोबोट लाएगा आपका iPhone, 1 घंटे में होगी डिलीवरी, Amazon की ड्रोन डिलीवरी सर्विस इन शहरों में उपलब्ध

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo