Digit Zero1 2019: बेस्ट परफोर्मिंग कनवर्टिबल लैपटॉप

Digit Zero1 2019: बेस्ट परफोर्मिंग कनवर्टिबल लैपटॉप
HIGHLIGHTS

यह है Digit Zero1 Award की बेस्ट परफोर्मिंग कनवर्टिबल लैपटॉप केटेगरी का विजेता।

पिछले कुछ समय में Lenovo के अलावा किसी भी PC निर्माता ने कनवर्टिबल लैपटॉप केटेगरी के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा था। ट्रेडिशनल लैपटॉप को मॉडर्न टेबलेट के साथ जोड़कर चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने 2012 में Yoga ब्रांड को पेश किया था। हालांकि, Lenovo का नया Yoga S940 एक कनवर्टिबल लैपटॉप नहीं है। यह एक प्रीमियम थिन और लाइट लैपटॉप है जो इंटेल 8th Gen Core i7 CPU और 16GB रैम से लैस है। लैपटॉप का वज़न 1.2 किलोग्राम है और इसकी स्क्रीन पर फैंसी प्राइवेसी गार्ड भी दिया गया है। इस साल लॉन्च हुआ कनवर्टिबल IdeaPad C340 मॉडल पिछले साल के Yoga C930 और Yoga 730 जैसा महंगा नहीं है।

2019 ZERO1 AWARD WINNER: LENOVO IDEAPAD C340

Lenovo का नया कनवर्टिबल लैपटॉप Yoga नाम के साथ नहीं आया है और हाल ही में लॉन्च हुआ Lenovo IdeaPad C340 एक उपभोक्ता के लिए अधिक एक्सेसिबल कनवर्टिबल लैपटॉप है। इसलिए IdeaPad C340 को बहुत ही किफ़ायती Rs 46,190 शुरुआती कीमे में पेश किया गया है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी Rs 89,490 तक ही जाती है। IdeaPad C340 14 इंच फुल HD टच स्क्रीन पैनल, एक्टिव स्टाइलस और 1.65 किलोग्राम के फ्रेम के साथ HP Pavilion x360 और Asus ZenBook Flip 13 को इस प्राइस केटेगरी में टक्कर देता है।

Lenovo IdeaPad C340 सभी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म कर पाया है। जो यूनिट हमने टेस्ट किया है वो इंटेल 8th Gen Core i5 CPU और 8GB रैम के साथ पेयर्ड है। डेडिकेटेड Nvidia GeForce MX230 ग्राफिक्स कार्ड की बदौलत लैपटॉप ने ग्राफ़िक परफॉरमेंस में बखूबी काम किया है। 2GB की डेडिकेटेड विडियो रैम ने अन्य प्रतियोगिओं को एक कड़ी ग्राफिकल टक्कर दी है। रोज़ के काम में इसे उपयोग करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है और इन सभी कारणों से Lenovo IdeaPad C340 को Digit Zero1 अवार्ड का बेस्ट कनवर्टिबल लैपटॉप बनाया गया है।

2019 ZERO1 RUNNER-UP: HP SPECTRE X360

2018 Spectre x360 पिछले साल हमारा Zero1 रनर अप रहा था और इस साल भी यह अवार्ड इस लैपटॉप को मिला है। लेकिन यह वही समान लैपटॉप नहीं है, बल्कि इस साल HP ने अपने पोपुलर प्रीमियम कनवर्टिबल को नया डिज़ाइन, “gem cut” रियर एजेस, नया टॉप कवर डिज़ाइन और माइल्ड प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किया था। हमारा टेस्ट यूनिट “Whiskey Lake R” द्वारा संचालित इंटेल 8th Gen Core i7 चिपसेट से लैस है और इसे 16GB रैम के साथ पेयर किया गया है। लैपटॉप में 512GB PCIe NVMe सॉलिड-स्टेट ड्राइव दी गई है।

हमारा Spectre x360 टेस्ट यूनिट बैटरी लाइफ के मामले में पिछले साल की तरह अन्यों को पीछे नहीं छोड़ पाया है लेकिन इसने CPU और GPU के परफॉरमेंस टेस्ट में मैदान पकडे रखा है। HP का प्रीमियम कनवर्टिबल लैपटॉप एक्टिव स्टाइलस के साथ आता है। HP ने फ़रवरी 2019 के बाद जुलाई में भी Spectre x360 को रिफ्रेश किया था और गीगाबाईट-क्लास 4G LTE को पेश किया था। इन सब अपग्रेड के बाद 2019 HP Spectre x360 इस साल Digit Zero1 के अवार्ड में रनर-अप रहा है।

2019 ZERO1 BEST BUY: LENOVO IDEAPAD C340

Lenovo ने बेशक Yoga और IdeaPad ब्रांड के नामों में बदलाव कर के उलझन पैदा कर दी है लेकिन मार्किटेबिलिटी के नज़रिए से यह कंपिन का सही फैसला है। Yoga C930 और Yoga 730 दोनों ही सक्षम मशीनें थिन लेकिन एक आम कॉलेज स्टूडेंट के लिए यह काफी महंगी थीं। कम्पनी के नए क़दम के बाद, IdeaPad C340 अब HP Pavilion x360 और Asus ZenBook Flip 13 के साथ आ खड़ा हुआ है।

सही मार्किट स्पेस और सस्ती कीमत के साथ Lenovo IdeaPad C340 सही फीचर लिस्ट के साथ आता है। लैपटॉप में दिया गया Nvidia GeForce MX230 ग्राफिक कार्ड, Intel 8th Gen Core i5 CPU और 8GB रैम इसे केवल Digit Zero1 Best Convertible ही नहीं बल्कि 2019 का Digit Zero1 Best Buy विनर भी बनाता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo