Wi-Fi की स्पीड से खुश नहीं हैं तो पहले राउटर की जगह बदलें, यहां जानें क्यों?

HIGHLIGHTS

Router को सही जगह न रखने से स्पीड में दिक्कत हो सकती है

घर के सेंटर में रखें Wi-Fi राउटर

जमीन पर रखने से भी होती है इंटरनेट स्पीड में कमी

Wi-Fi की स्पीड से खुश नहीं हैं तो पहले राउटर की जगह बदलें, यहां जानें क्यों?

लॉकडाउन के लिए शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम तो लगभग सभी कंपनियों में खत्म हो गया है लेकिन बहुत से लोग अब भी घरों से काम कर रहे हैं। जिन लोगों ने Wi-Fi कनेक्शन लिए हुए हैं वो इसका जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन असंभव सा लगता है और फिर हमें हर काम के लिए इसकी आदत जो पड़ गई है। हम छोटी से छोटी चीज भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं। मनोरंजन चाहिए तो इंटरनेट पर जाते हैं, पढ़ाई करनी है तो इंटरनेट पर जाते हैं, कोई नई जानकारी चाहिए तो सबसे जरूरी इंटरनेट ही है। ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए हमें बढ़िया स्पीड इंटरनेट चाहिए होता है। ऐसे में अगर आपने अच्छा Wi-Fi कनेक्शन तो ले लिया लेकिन इसे सही तरह से प्लेस ही नहीं किया है तो यह आपके किस काम आएगा? यानि हम बात कर रहे हैं राउटर के प्लेसमेंट की। अगर आप इसे सही जगह नहीं रखते हैं तो कई बार आपको घर में अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। तो चलिए जानते हैं कहां इसे रखना है सबसे सही। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं ये फोंस, क्या आपका फेवरेट ब्रांड भी ला रहा है कुछ?

Router को सेंटर पर रखें

वायरलेस ब्रॉडबैंड राउटर की बात करें तो यह एक सर्कल में सभी डायरेक्शन में सिग्नल देता है। इसलिए कोशिश करें कि राउटर को घर के बीच में किसी जगह पर रखें। इस तरह आपके पूरे घर में नेटवर्क कवरेज मिल पाएगी और आप बढ़िया इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सकेंगे। 

ये गलती कभी न करें 

राउटर को जमीन पर रखने की गलती न करें, क्योंकि ऐसा करने से इसकी परफॉरमेंस डाउन हो सकती है। जमीन पर रखने से राउटर जो भी सिग्नल भेजता है उसे जमीन खींच लेती है जिसके बाद आपको उतनी अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। 

internet speed

दीवारों से दूरी बनाएं 

घर के अंदर की दीवारें भी सिग्नल को एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंचने में रुकावट बनती हैं क्योंकि जमीन की तरह यह भी सिंगल खींच लेती हैं और इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। इसलिए राउटर को घर में खुले दरवाजों के पास रखने की कोशिश करें। 

यह भी पढ़ें: Free Disney+ Hotstar के साथ आते हैं Airtel के ये प्लान, चाहिए Amazon Prime तो हैं और भी ऑप्शन

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी बचाएं 

घर में मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कॉर्डलेस फोन, बेबी मॉनिटर आदि से भी राउटर को दूर रखें क्योंकि ये भी रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं जिससे इंटरनेट स्पीड में कमी आ सकती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo