भूल जाइए UPI.. चीन में लोग हथेली दिखाकर कर रहे पेमेंट, Video वायरल, जानें कैसे काम करती है टेक्नोलॉजी
चीन में एक नया और फ्यूचरिस्टिक पेमेंट मेथड तेजी से पॉपुलर हो रहा है. हम बात कर रहे हैं पाम-स्कैन पेमेंट्स की. यह टेक्नोलॉजी पाम प्रिंट और वेन रिकग्निशन का यूज करके यूजर्स को सिर्फ हथेली स्कैन करके पेमेंट करने की सुविधा देती है. इससे फिजिकल कार्ड्स या मोबाइल फोन्स की जरूरत खत्म हो जाती है. इस सिस्टम को फास्ट, सिक्योर और कॉन्टैक्टलेस बताया गया है.
Surveyयह ट्रांजैक्शन्स को सेकंड्स में पूरा करता है. हाल ही में एक वायरल Instagram रील ने इस टेक्नोलॉजी को ग्लोबल अटेंशन दिलाई, जिसमें यूजर ने पाम स्कैन से इंस्टेंट पेमेंट करके इसकी स्पीड और स्मूथनेस दिखाई.
पाम-स्कैन पेमेंट्स: कैसे काम करता है?
पाम-स्कैन पेमेंट सिस्टम पाम प्रिंट और वेन पैटर्न्स की यूनिकनेस का यूज करता है. इसका प्रोसेस सुपर सिम्पल है. यूजर्स को पहले पाम स्कैन डिवाइस पर अपनी हथेली स्कैन करनी होती है. साथ ही मोबाइल पर QR कोड स्कैन करके इसे अपने WeChat Pay या Alipay अकाउंट से लिंक करना होता है.
रजिस्ट्रेशन के बाद, यूजर्स सपोर्टेड लोकेशन्स (जैसे मेट्रो टर्नस्टाइल्स, स्टोर्स) पर हथेली स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इन्फ्रारेड कैमरे पाम प्रिंट और वेन पैटर्न्स को स्कैन करते हैं और सेकंड्स में पेमेंट प्रोसेस हो जाता है.Tencent की YouTu AI लैब द्वारा डेवलप्ड यह टेक्नोलॉजी पाम प्रिंट + वेन की ड्यूल-फैक्टर वेरिफिकेशन यूज करती है. जो इसे फेशियल रिकग्निशन से भी ज्यादा सिक्योर बनाती है.
जैसा की ऊपर बताया गया है यह कॉन्टैक्टलेस है जिससे हाइजीन मेंटेन रहता है. साथ ही, फोन की बैटरी खत्म होने या कार्ड भूल जाने पर भी पेमेंट मुमकिन है. चीन में पाम-स्कैन पेमेंट्स कई इंडस्ट्रीज में इंटीग्रेट हो चुके हैं. Beijing Metro Daxing Airport Line पर यूजर्स टर्नस्टाइल्स पर हथेली स्कैन करके राइड्स का पेमेंट कर सकते हैं. यह सिस्टम मई 2023 में लॉन्च हुआ और अब Macau में भी उपलब्ध है.
स्टोर्स में चेकआउट के लिए पाम स्कैन यूज हो रहा है. Guangdong के 1,500+ 7-Eleven स्टोर्स में यह सिस्टम लाइव है. डाइनर्स बिल पेमेंट के लिए हथेली स्कैन कर सकते हैं, जो 1-2 सेकंड में पूरा हो जाता है.
Shenzhen University की कैंटीन में स्टूडेंट्स पाम स्कैन से खाना खरीद रहे हैं. यूजर्स पाम स्कैन करके पोर्टेबल चार्जर्स रेंट और रिटर्न कर सकते हैं.
Tencent (WeChat Pay): WeChat Palm Pay इस रेस में लीडर है. मई 2023 में Beijing Daxing Airport Line पर लॉन्च होने के बाद, यह Guangdong, Shenzhen और Macau में एक्सपैंड हो चुका है. Tencent की टेक्नोलॉजी पाम प्रिंट + वेन रिकग्निशन यूज करती है, जो 10 मिलियन रियल-वर्ल्ड टेस्ट्स के बाद हाईली रिलायबल है. कंपनी का दावा है कि यह फेशियल रिकग्निशन से ज्यादा प्राइवेट और सिक्योर है.
भारत में UPI से डिजिटल पेमेंट्स क्रांति
भारत में UPI ने डिजिटल पेमेंट्स को रिवॉल्यूशनाइज़ किया है, लेकिन पाम-स्कैनिंग जैसे बायोमेट्रिक सॉल्यूशन्स अभी शुरुआती स्टेज में हैं. Paytm और PhonePe जैसे प्लेयर्स फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन पर काम कर रहे हैं, लेकिन पाम स्कैनिंग अभी दूर है.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile