AI वीडियो बनाना हुआ आसान, सबके लिए फ्री हो गया Google Veo 3, सुंदर पिचाई ने खुद किया अनाउंस, जानें कैसे करें इस्तेमाल
गूगल ने अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस्ड AI वीडियो मॉडल Veo 3 को इस वीकेंड पूरी तरह फ्री एक्सेस देने का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा खुद Google CEO सुंदर पिचाई ने की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी को नए आयाम दें. आमतौर पर Veo 3 सिर्फ AI Pro सब्सक्रिप्शन (कीमत: ₹1,999/महीना भारत में) के जरिए ही उपलब्ध रहता है, लेकिन इस बार पहली बार इसे सबके लिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ओपन किया गया है.
Surveyयह कदम गूगल की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें कंपनी चाहती है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस टूल को आजमाएं और इसके पावर को खुद महसूस करें. पिचाई ने साफ किया कि मकसद सिर्फ क्रिएटिव लोगों को एक नया मंच देना है. आइए आपको इसके इस्तेमाल का पूरा तरीका बताते हैं.
Veo 3 की खासियत
Google I/O 2025 में पेश किया गया Veo 3 अब तक का कंपनी का सबसे उन्नत वीडियो मॉडल है. यह सिर्फ विजुअल्स ही नहीं बल्कि पूरी तरह सिंक्रोनाइज़्ड ऑडियो भी जेनरेट करता है. इसमें डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूज़िक, इफेक्ट्स, यहां तक कि नेचुरल साउंडस्केप भी शामिल हैं.
इसे गूगल एक तरह का क्रिएटिव स्विस आर्मी नाइफ कहता है, जिससे एनिमेटेड शॉर्ट्स, सिनेमैटिक सीक्वेंस, स्टोरीबोर्ड्स या गेम कटसीन तक तैयार किए जा सकते हैं. अभी के लिए यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से काम करता है, लेकिन जल्द ही इमेज-आधारित प्रॉम्प्ट्स भी जुड़ जाएंगे.
भारत के यूजर्स के लिए गूगल ने खासतौर पर Veo 3 Fast मॉडल भी पेश किया है, जो और तेजी से वीडियो जेनरेट करने के लिए ऑप्टिमाइज़्ड है. यह Google Gemini ऐप पर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
क्यों है Veo 3 खास?
Veo 3 कई AI टूल्स से अलग खड़ा है, क्योंकि यह तीन बड़ी खूबियों के साथ आता है:
- सिंक्रोनाइज़्ड साउंड- वीडियो के साथ डायलॉग, म्यूज़िक और इफेक्ट्स पूरी तरह मैच करते हैं.
- सिनेमैटिक-क्वालिटी आउटपुट- एडवांस्ड लाइटिंग, टेक्सचर और डीटेल्ड इमेजरी.
- रियलिस्टिक फिज़िक्स- पानी की लहरों से लेकर नैचुरल शैडो तक, सबकुछ असली जैसा.
गूगल का मानना है कि इस वीकेंड के फ्री ट्रायल से न सिर्फ यूजर्स को Veo 3 की ताकत का अंदाज़ा होगा, बल्कि वे फीडबैक भी देंगे, जिससे भविष्य के अपडेट्स और बेहतर बनाए जा सकें. जो लोग हमेशा से बिना कैमरा, क्रू और बजट के अपना शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करने का सपना देखते आए हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. गूगल का कहना है कि Veo 3 का मकसद मीडिया क्रिएशन और शेयरिंग के तरीकों को पूरी तरह बदलना है.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile