बारिश के मौसम में फोन चार्ज करते वक्त न करें ये गलती! लेने के पड़ जाएंगे देने, इस बात का तो जरूर रखें ख्याल

बारिश के मौसम में फोन चार्ज करते वक्त न करें ये गलती! लेने के पड़ जाएंगे देने, इस बात का तो जरूर रखें ख्याल

बारिश का मौसम वैसे तो राहत लेकर आता है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खासकर Smartphone के लिए यह समय खतरनाक साबित हो सकता है. हवा में नमी बढ़ने से अक्सर ऐसी परिस्थितियां बनती हैं जिनमें फोन को चार्ज करना जोखिम भरा हो सकता है. यदि गलती से चार्जिंग पोर्ट गीला रह गया और फोन चार्ज करने की कोशिश की गई तो यह सीधे शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नतीजा न केवल आपका फोन खराब हो सकता है बल्कि उसकी मदरबोर्ड भी डैमेज हो सकती है और ऐसे में रिपेयरिंग पर भारी खर्चा करना पड़ सकता है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में Smartphone Charging को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

आजकल ज्यादातर आधुनिक स्मार्टफोन Waterproof या Splash-proof IP Rating के साथ आते हैं. इसका मतलब है कि फोन पर हल्की बारिश या छींटों का असर कम होता है. लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं कि चार्जिंग पोर्ट पर नमी का असर नहीं होगा. दरअसल, पोर्ट में पानी जाने से चार्जिंग के दौरान करंट का फ्लो प्रभावित होता है और यह शॉर्ट सर्किट का सबसे बड़ा कारण बन जाता है.

प्रीमियम और Flagship Smartphones की तुलना में Mid-range और Budget Smartphones इस खतरे से ज्यादा प्रभावित होते हैं क्योंकि इनमें IP Rating कमजोर होती है.

चार्ज करने से पहले रखें ध्यान

इस वजह से चार्जिंग से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह से सूखा हो. यदि उसमें हल्की सी भी नमी रह गई तो यह फोन और चार्जर दोनों को प्रभावित कर सकता है. यहां तक कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का भी खतरा हो सकता है.

बारिश में फंसने पर यदि फोन गीला हो जाए तो सबसे पहले उसे सुखाना चाहिए और तभी चार्जिंग के लिए लगाना चाहिए. यही नहीं, केवल फोन का ही नहीं बल्कि चार्जर के USB Port को भी जांचना चाहिए क्योंकि उस पर भी नमी का असर पड़ सकता है.

बरसात में इस्तेमाल होने वाले Electrical Outlets पर भी ध्यान देना चाहिए. नमी की वजह से ये सॉकेट्स भी डैमेज हो सकते हैं और चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं. यही कारण है कि बिजली और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग बारिश में और भी सतर्कता से करना चाहिए.

प्रीमियम फोन में एडवांस फीचर्स

प्रीमियम फोन जैसे Google Pixel, Samsung Galaxy S Series और iPhones में इस समस्या को लेकर एडवांस फीचर दिया जाता है. इनमें पानी या नमी का असर पड़ने पर फोन खुद यूज़र को Notification भेजकर अलर्ट करता है. Google Pixel के लेटेस्ट Android 16 अपडेट में तो USB Port अपने आप Disable हो जाता है जब उसमें Moisture डिटेक्ट होती है. इसका मतलब है कि फोन तब तक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने देगा जब तक वह पूरी तरह सूख न जाए.

अंत में कहा जा सकता है कि बारिश के मौसम में Smartphone Charging को लेकर लापरवाही बेहद महंगी साबित हो सकती है. चाहे आपका फोन वॉटरप्रूफ ही क्यों न हो, चार्जिंग पोर्ट की सुरक्षा पर हमेशा ध्यान देना चाहिए. थोड़ी सी सावधानी आपके महंगे डिवाइस को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo