Samsung का बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked आज, कंपनी उतार सकती है दमदार फोन और टैब, जानें कैसे देखें लाइव
टेक लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है. Samsung अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट बस कुछ ही घंटों में शुरू करने वाला है. इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी अपने नए ‘प्रीमियम AI टैबलेट्स’ और ‘गैलेक्सी S25 फैमिली के सबसे नए सदस्य’ को लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि आज Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज और Galaxy S25 FE स्मार्टफोन से पर्दा उठेगा.
SurveySamsung Galaxy इवेंट को लाइव कैसे देखें?
Samsung Galaxy इवेंट 4 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे (IST) शुरू होने वाला है. यह एक वर्चुअल इवेंट है. अगर आप लाइवस्ट्रीम देखने में रुचि रखते हैं, तो आप Samsung की वेबसाइट या टेक जायंट के YouTube चैनल पर जा सकते हैं.
दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अगले Galaxy इवेंट को “लेटेस्ट Galaxy AI एक्सपीरियंस का नया गेटवे” के रूप में मार्केटिंग कर रही है, यह संकेत देते हुए कि AI फीचर्स लॉन्च इवेंट में सुर्खियां बटोर सकते हैं.
Samsung Galaxy इवेंट में क्या हो सकता है लॉन्च?
लीक्स के अनुसार, Samsung इवेंट के दौरान Galaxy S25 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra को लॉन्च कर सकता है.
Samsung Galaxy S25 FE:
S25 FE को Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus मॉडल के समान दिखने वाला कहा जाता है. हैंडसेट Icyblue, Jetblack, Navy, और White कलर ऑप्शन्स में आ सकता है.
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन होने की उम्मीद है. यह 8GB RAM के साथ Exynos 2400 चिपसेट से लैस हो सकता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो सेंसर शामिल है.
इसमें 4,900mAh की बैटरी, एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है और यह Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चल सकता है.
Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज
Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra दोनों में Mali-G925 GPU के साथ Exynos 9400 चिपसेट होने की बात कही गई है. Ultra मॉडल में 14.6-इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन होने की उम्मीद है. टैबलेट 12GB तक RAM और 256GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज की पेशकश कर सकता है.
इसमें 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है. टैबलेट में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 11,600mAh की बैटरी होने की बात कही गई है. यह S Pen स्टाइलस सपोर्ट के साथ भी आ सकता है.
कुछ लीक्स ने यह भी दावा किया है कि कंपनी Samsung Galaxy Tab S10 Lite को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस डिवाइस के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile