Bitcoin नहीं, तहलका मचा रहा Pi Coin, केवल मोबाइल ऐप से होगी बंपर कमाई, क्या लोगों को बना देगा मालामाल?

Bitcoin नहीं, तहलका मचा रहा Pi Coin, केवल मोबाइल ऐप से होगी बंपर कमाई, क्या लोगों को बना देगा मालामाल?

Pi Coin अचानक चर्चा में आ गया है. इसके चर्चा में आने की वजह भी है. लोगों को इससे मालामाल बनने की भी उम्मीद है. हालांकि, इसको 2 साल पहले लॉन्च होना था लेकिन लॉन्च टल गया था अब इसे लॉन्च किया जाना है. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि आखिर यह Pi Coin क्या है और कैसे काम करता है और आप इसे कैसे हासिल कर सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Pi Coin का इंतजार 1 करोड़ से अधिक यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं. लॉन्च होने के बाद वे जल्द ही अपने माइन्ड Pi कॉइन्स को टेस्टनेट से मेननेट में ट्रांसफर कर पाएंगे. इसको लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा है. खासतौर पर भारत, ईरान और इंडोनेशिया में Pi Coin को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कई यूजर्स इससे प्रॉफिट भी कमाना चाह रहे हैं.

Pi नेटवर्क क्या है?

सबसे पहले समझिए Pi नेटवर्क क्या है. फोर्ब्स के अनुसार, Pi नेटवर्क एक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है. लेकिन, यह यूजर्स को मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है. यानी क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग के उन्हें भारी-भरकम सिस्टम की जरूरत नहीं है. बस एक मोबाइल से काम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!

इसको साल 2019 में स्टैनफोर्ड से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने शुरू किया था. इसका मकसद विशेष हार्डवेयर या तकनीकी ज्ञान के बिना आम लोगों के लिए क्रिप्टो को सुलभ बनाना है. आपने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का नाम जरूर सुना होगा. आपको बता दें कि बिटकॉइन की माइनिंग के लिए महंगे डिवाइस की जरूरत होती है. जबकि Pi को डेली फोन ऐप ओपन करके हासिल किया जा सकता है.

Pi Coin की वैल्यू

लेटेस्ट मार्केट डेटा के अनुसार, 20 फरवरी को इसके मेननेट के सफसल लॉन्च के बाद Pi Coin OKX पर $1.78 पर कारोबार कर रहा था. जबकि खबर लिखे जाने के समय Pi Coin Bitget पर $1.70 पर कारोबार कर रहा है.

Pi नेटवर्क कैसे काम करता है?

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, Pi बिटकॉइन के एनर्जी-इंटेंसिव प्रूफ ऑफ वर्क सिस्टम के बजाय स्टेलर कंसेंसस प्रोटोकॉल का उपयोग करता है. इसमें यूजर्स 3-5 ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट को नॉमिनेट करके अपना ट्रस्ट सर्कल बनाते हैं. इसमें वेरिफाइड मेंबर्स का आपस में जुड़ा हुआ वेब बनता है. ये कनेक्शन एक ग्लोबल ट्रस्ट ग्राफ बनाते हैं. जो बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग पावर के बिना नेटवर्क को सुरक्षित करने और लेनदेन को मान्य करने में मदद करता है.

यूजर्स को अलग-अलग काम के हिसाब से रिवॉर्ड्स मिलते हैं. माइनिंग प्रोसेस अलग-अलग तरह के हो सकते हैं. आप डेली चेक-इन कर रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं. ट्रस्टेड सर्कल को बढ़ाने के लिए एडिशनल रिवॉर्ड और कंप्यूटर पर नोड चलाने के लिए यूजर्स को बोनस दिया जाता है.

आपको बता दें कि दिसंबर 2021 से, Pi अपने मेननेट ब्लॉकचेन पर काम कर रहा है. इस फेज के दौरान यूजर्स को कस्टमर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा. इसके बाद ही वे अपने माइन किए गए Pi Coin को ब्लॉकचेन में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, प्रोजेक्ट का प्लान इन प्रतिबंधों को ओपन नेटवर्क फेज के दौरान हटाना है. इससे यूजर्स को पूरी एक्सटर्नल कनेक्टिविटी मिल पाएगी.

Pi Coin कैसे हासिल करें?

Pi Coin को हासिल करने के लिए आपको Pi नेटवर्क ऐप को डाउनलोड करना है. इसके बाद आप माइनिंग शुरू कर सकते हैं. Pi कमाना शुरू करने के लिए लाइटनिंग बोल्ट आइकन पर टैप करें. फिर 3 दिन के बाद आपको अपको माइनिंग रेट बढ़ाने के लिए 3-5 विश्वसनीय संपर्क को जोड़ने होंगे.

कमाई के लिए आप अपना रेफरल कोड दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. आपको ऐप एंगजमेंट ज्यादा से ज्यादा करना है. इसके लिए आप चैट और पोल जैसे ऐप के फीचर्स में भाग लेना होगा.
फिर आपको अलग-अलग रोल को भी समझना होगा. इसमें Pioneer, Contributor, और Ambassador जैसे रोल दिए गए हैं जिससे आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo