Independence Day 2025: इन भारतीय सोशल मीडिया ऐप्स ने बढ़ाई है देश की डिजिटल ताकत.. क्या जानते हैं इनके नाम
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर जब हम अपने देश के 79 वर्षों के सफर को याद करेंगे, तो यह सिर्फ तिरंगे की शान या देशभक्ति के गीतों तक सीमित नहीं है। यह उस बदलाव का भी जश्न है, जो हमने पिछले कुछ सालों में अपनी मेहनत, इनोवेशन और आत्मनिर्भरता के दम पर हासिल किया है। इन बदलावों में एक बड़ा कदम है, Made in India सोशल मीडिया ऐप्स की शुरुआत, जिन्होंने भारत को विश्व पटल पर एक नया ही चेहरा प्रदान किया है।
Surveyपहले जिन प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिए हम जुड़ते, बोलते और अपनी बात रखते थे, वे ज़्यादातर विदेशी थे लेकिन अब तस्वीर बदली है। आज देश के पास ShareChat, Moj, Roposo, Chingari जैसे भारतीय सोशल मीडिया ऐप्स न केवल मनोरंजन और सोशल कनेक्शन का एक मज़बूत बना रहे हैं, बल्कि देश के टैलेंट, भाषाओं और संस्कृतियों को भी नई ताकत दे रहे हैं, जिससे दुनिया भर में भारत की अलग पहचान बन रही है और देश की डिजिटल ताकत का लोहा भी माना जा रहा है।
इंटरनेट क्रांति का नया अध्याय
डिजिटल इंडिया मिशन और सस्ती डेटा सेवाओं ने गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचा दिया है। इसमें Airtel-Reliance Jio की जाहिर तौर पर बड़ी अहम् भूमिका रही है। इसी कारण से Made in India सोशल मीडिया ऐप्स को पैर पसारने का मौक़ा भी मिला है। आज ये ऐप्स आपकी मातृभाषा में कंटेंट बनाने, कंटेंट को देखने से लेकर इसे शेयर करने तक की सुविधा हमें दे रहे हैं। चाहे वो भोजपुरी का मजाकिया वीडियो हो, या मराठी में न्यूज अपडे्ट, यहाँ हर भाषा को एल अलग ही मंच मिला है।
युवाओं के लिए अवसर
इन घरेलू ऐप्स ने लाखों क्रिएटर को मौका दिया है कि वे बिना बड़े बजट और जटिल टेक्नोलॉजी के अपने टैलेंट को आगे ला सकें। छोटे कस्बों और गांवों में बैठे कंटेंट क्रिएटर्स, जो पहले नजरअंदाज कर दिए जाते थे, अब वे स्टार बन रहे हैं।
सुरक्षा, भरोसा और तकनीकी ताकत
भारतीय डेटा प्रोटेक्शन स्टैण्डर्ड के तहत डिज़ाइन हुए ये ऐप्स, लोकल सर्वर और प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इनमें AI-आधारित फ़िल्टर, सजेशन और एडिटिंग टूल्स भी मौजूद हैं, जो ग्लोबल लेवल की टेक्नोलॉजी को भी मात देने में सक्षम हैं।
आज़ादी और आत्मनिर्भरता की मिसाल
स्वतंत्रता दिवस केवल अतीत के बलिदानों को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह सोचने का भी समय है कि हम आज के दौर में अपनी आज़ादी को कैसे और मजबूत बना रहे हैं। Made in India सोशल मीडिया ऐप्स इसी का बड़ा उदाहरण हैं, इससे यह भी साफ़ हो जाता है कि आज का भारत सिर्फ तकनीक इस्तेमाल करने वाला देश नहीं, बल्कि तकनीक निर्मित भी कर सकता हैं।
भारतीय सोशल मीडिया ऐप्स की सम्पूर्ण जानकारी
आइये अब इन भारतीय सोशल मीडिया ऐप्स के बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त करते हैं।
ShareChat
इस भारतीय सोशल मीडिया ऐप को Mohalla Tech Pvt. Ltd. की और से निर्मित किया गया था, इसकी स्थापना 2015 अंकुष सचदेवा, भानु प्रताप सिंह, फरीद अहसान (IIT कानपुर ग्रेजुएट्स) की और से की गई थी, वर्तमान में ऐप का यूजर बेस 250+ मिलियन के आसपास है।
ऐप के मुख्य फीचर्स:
- 15+ भारतीय भाषाओं में मल्टीलिंगुअल सपोर्ट
- लोकल कंटेंट का व्यापक संग्रह
- रियल-टाइम चैट रूम
- प्राइवेट मेसेजिंग सिस्टम
- ट्रेंडिंग वीडियो, मीम्स, समाचार
Moj
Moj को भी Mohalla Tech Pvt. Ltd. की और से ही निर्मित किया गया है, इसे 2020 में TikTok पर लगे प्रतिबन्ध के बाद पेश किया गया था। यूजर बेस को देखा जाये तो यह तेजी से बढ़ रहा है, इस समय इसकी संख्या करोड़ों में है।
ऐप के मुख्य फीचर्स:
- 15 सेकंड से 1 मिनट तक के शॉर्ट वीडियो
- क्रिएटिव वीडियो एडिटिंग टूल्स
- मल्टी-लिंगुअल सपोर्ट
- म्यूजिक इंटीग्रेशन
- स्पेशल इफेक्ट्स और इमोजी की भरमार
Roposo
Roposo को Glance (InMobi Group की सहायक कंपनी) की और से निर्मित किया गया है, आइये इसके मुख्य फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐप के मुख्य फीचर्स:
- शॉर्ट वीडियो कंटेंट
- लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाएँ
- मल्टीपल इंडियन भाषाओं का सपोर्ट
- प्रभावी वीडियो एडिटिंग टूल्स
- ट्रेंडिंग हैशटैग और कम्युनिटी
Chingari
Chingari App का निर्माण Firework Films Pvt Ltd की और से सुमित घोष, दीपक साल्वी, बिसवत्मा नायक, सिद्धार्थ गौतम ने किया है। इसके मुख्य फीचर्स में क्या क्या मिलता है। आइये जानते हैं।
ऐप के मुख्य फीचर्स:
- शॉर्ट फॉर्म वीडियो
- एडिटिंग टूल्स और फिल्टर्स
- म्यूजिक इंटीग्रेशन
- यूनीक फीचर्स जो यूज़र्स को वीडियो बनाने में मदद करते हैं
इस 15 अगस्त 2025 पर, जब आप तिरंगे के नीचे खड़े होकर गर्व से ‘जन गण मन’ गाएं, तो याद रखिए, हमारी आज़ादी केवल सीमाओं की रक्षा करने में नहीं, बल्कि अपने डिजिटल भविष्य को अपने हाथों से बनाने में भी है। और इसमें Made in India सोशल मीडिया ऐप्स वह ताकत हैं, जो हमें वैश्विक मंच पर अलग पहचान दिला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आज से 30 साल पहले 15 अगस्त को भारत में शुरू हुआ इंटरनेट का सफ़र: जानिये 9.6Kbps से 5G तक की कहानी
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile