आधार-पैन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले तेज़, शख्स को मिला 40 करोड़ का नोटिस, फौरन ये काम कर हो जाएं अलर्ट

आधार-पैन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले तेज़, शख्स को मिला 40 करोड़ का नोटिस, फौरन ये काम कर हो जाएं अलर्ट

आज के समय में आधार और पैन से जुड़ी धोखाधड़ी बढ़ रही है। अपनी सुरक्षा के लिए समय-समय पर यह चेक करें कि आपके आधार और पैन से कौन-कौन से मोबाइल नंबर लिंक हैं। आधार से जुड़े नंबर देखने के लिए Sanchar Sathi वेबसाइट और पैन से जुड़े नंबर जानने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट का इस्तेमाल करें। अगर कोई अनजान नंबर दिखे तो तुरंत शिकायत करें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आज के दौर में अपनी डिजिटल जानकारी को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती बन गई है. जब आपकी सारी जानकारी आधार और पैन नंबर से जुड़ी होती है, तो धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई बार आपको पता भी नहीं चलता और अपराधी आपके आधार-पैन का इस्तेमाल करके फ्रॉड कर जाते हैं. कई बार तो इसका खामियाजा निर्दोष व्यक्ति को ही भुगतना पड़ता है.

हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स को 40 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला. जांच में पता चला कि किसी ने उसके आधार-पैन से गलत नंबर लिंक कर कंपनी को फर्जी नाम से रजिस्टर कर लिया था. ऐसे मामलों से बचने के लिए जरूरी है कि समय-समय पर आप यह चेक करें कि आपके आधार और पैन से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: TVF की ये 6 वेब सीरीज हैं पंचायत-गुल्लक की बाप.. देखते ही छूट पड़ेगी हंसी, IMDb Rating में भी टॉप पर

ऐसे चेक करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी पाने के लिए दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Sanchar Sathi (https://sancharasathi.gov.in) पर जाएं.
  • स्क्रॉल करके ‘Know Your Mobile Connections’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां अपना आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरिफाई करें.
  • इसके बाद आपके आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर दिख जाएंगे.
  • अगर आपको इनमें कोई अनजान नंबर दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि शिकायत सरकार तक पहुंचे और उस नंबर का इस्तेमाल बंद किया जा सके.

ऐसे चेक करें पैन कार्ड से लिंक नंबर

पैन कार्ड आजकल हर जरूरी काम के लिए अनिवार्य है, फिर चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो या पासपोर्ट बनवाना हो। ऐसे में पैन से जुड़ी धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है. इसे चेक करने के लिए:

  • पैन से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी पाने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट (https://incometax.gov.in) पर लॉगिन करें.
  • इसके बाद ‘My Profile’ में जाकर Contact Details देखें.
  • यहां आपको पता चल जाएगा कि आपके पैन से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
  • अगर आपको गलत नंबर लिंक दिखे, तो तुरंत आधार ग्राहक सेवा से शिकायत दर्ज कराएं और सही नंबर अपडेट करवाएं.

यह भी पढ़ें: चारों तरफ जॉम्बी का कहर! 12 एपिसोड्स वाली ये खतरनाक सीरीज देख सिहर जाएगी आत्मा, IMDb रेटिंग 7.6

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo