E-Aadhaar App Launch: नाम-पता, फोन नंबर घर बैठे तुरंत हो जाएगा अपडेट, इस ऑल-इन-वन ऐप से होगा काम आसान
UIDAI अब आधार यूजर्स के लिए एक बड़ा डिजिटल तोहफा लाने की तैयारी में है. जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे आम लोग अपने Aadhaar की अहम डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि को सिर्फ एक मोबाइल स्क्रीन से अपडेट कर पाएंगे. यह ऐप अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसका अस्थायी नाम E-Aadhaar रखा गया है.
Surveyक्या होगा इस Aadhaar मोबाइल ऐप में नया?
UIDAI की यह नई पहल Aadhaar को पूरी तरह डिजिटल और मोबाइल-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब तक यूजर्स को मामूली जानकारी अपडेट कराने के लिए भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन इस ऐप के जरिए यह झंझट खत्म हो जाएगा.
यूजर अपने Aadhaar में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट कर पाएंगे. इसके अलावा प्रोसेस को और आसान व सिक्योर बनाने के लिए इसमें AI और Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. मतलब, सिर्फ चेहरा स्कैन करते ही अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.
नवंबर से शुरू होगा नया प्रोसेस
UIDAI की योजना के मुताबिक, नवंबर 2025 से आधार यूजर्स को केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैनिंग) के लिए ही सेवा केंद्र जाना होगा. बाकी सभी डिटेल्स अपडेट करने के लिए यह नया ऐप ही काफी होगा. इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि फिजिकल डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत भी कम हो जाएगी. इसके साथ-साथ पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी की संभावना भी घटेगी.
इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि UIDAI इसमें ऑटोमेटेड डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन लाने की सोच रहा है. यानि PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, MNREGA रिकॉर्ड, राशन कार्ड और बिजली बिल जैसी जानकारी सीधे सरकारी रिकॉर्ड्स से खींची जाएगी. इससे पता और अन्य डिटेल्स का वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा.
इसके साथ ही सरकार ने MeitY (Ministry of Electronics and IT) की देखरेख में Aadhaar Good Governance पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का उद्देश्य है Aadhaar से जुड़ी ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट्स को तेज़ी से अप्रूव करना और यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. अब Aadhaar से जुड़ी कई सरकारी सेवाएं एक ही पोर्टल और ऐप से कंट्रोल की जा सकेंगी, जिससे डिजिटलीकरण को और बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile