नया AC खरीदने का प्लान? स्प्लिट या विंडों, कौन सा रहेगा आपके घर के लिए बेस्ट? डिटेल में जानिए
जैसे ही गर्मी का मौसम दस्तक देता है, वैसे ही एसी (Air Conditioner) की मांग तेजी से बढ़ जाती है। तपती धूप, पसीना और प्यास से राहत पाने के लिए लोग एसी की ओर रुख करते हैं, लेकिन एक सही एसी चुनना आसान नहीं होता। अगर एसी का चुनाव आपके कमरे के अनुसार नहीं किया गया, तो न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ेगा, बल्कि कूलिंग भी उतनी ज्यादा नहीं होगी। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके कमरे के लिए कौन-सा एसी सबसे परफेक्ट है।
SurveyAC की क्षमता यानी टन का चुनाव पूरी तरह आपके कमरे के साइज़ पर निर्भर करता है। अगर टन का चुनाव सही नहीं किया गया तो या तो एसी जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च करेगा या फिर कमरे को ठीक से ठंडा नहीं कर पाएगा।
- अगर आपके कमरे का साइज़ 120 स्क्वायर फीट तक है, तो 1 टन का एसी काफी होगा।
- अगर कमरे का साइज़ 121 से 180 स्क्वायर फीट के बीच है, तो कम से कम 1.5 टन का एसी लेना चाहिए।
- वहीं अगर कमरा 181 से 250 स्क्वायर फीट तक का है, तो 2 टन का एसी सबसे बेहतर रहेगा।
- 250 वर्ग फीट से बड़े कमरे के लिए 2 टन या दो एसी का सेटअप करना चाहिए।
स्प्लिट एसी या विंडो एसी?
अब सवाल आता है कि स्प्लिट एसी लिया जाए या विंडो एसी? तो दोनों की अपनी खासियतें और इस्तेमाल के अनुसार फायदे हैं।
स्प्लिट एसी: शांत, मॉडर्न और स्टाइलिश होता है। इसमें दो यूनिट होती हैं—एक इनडोर और दूसरी आउटडोर। इनडोर यूनिट कमरे की गर्म हवा को खींचती है, ठंडा करती है और वापस भेजती है, जबकि आउटडोर यूनिट गर्मी को बाहर निकालती है।
विंडो एसी: सिंपल, कॉम्पैक्ट और बजट फ्रेंडली होता है। विंडो एसी एक ही यूनिट में होता है, जिसे खिड़की या दीवार में फिट किया जाता है। यह गर्म हवा को खींचकर ठंडा करता है और गर्मी को बाहर निकालता है।
स्प्लिट AC क्यों चुनें?
यह एसी बेहद शांत होता है क्योंकि इसका कंप्रेसर बाहर होता है। इसमें इन्वर्टर तकनीक होती है जिससे बिजली की बचत होती है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट फीचर्स जैसे वाई-फाई, एयर प्यूरीफायर और स्लीप मोड भी मिलते हैं।
कमियां: स्प्लिट एसी की शुरुआती कीमत ज्यादा होती है और इसे प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है। दीवार पर जगह की भी आवश्यकता होती है।
विंडो AC क्यों चुनें?
अगर आप किराए के मकान में रहते हैं और बजट सीमित है, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है। इसे इंस्टॉल करना आसान है और छोटे कमरे के लिए यह बेहतरीन विकल्प साबित होता है।
कमियां: यह थोड़ा शोर करता है, खिड़की की जगह घेरता है और बड़े कमरों के लिए सही नहीं होता।
किसके लिए कौन-सा AC सही?
स्प्लिट एसी खरीदें अगर:
- आपके पास आउटडोर यूनिट इंस्टॉल करने की सुविधा है।
- आप बड़े या कई कमरे ठंडे करना चाहते हैं।
- आपको शांत और मॉडर्न सिस्टम चाहिए।
विंडो एसी खरीदें अगर:
- आप किराए के घर में रहते हैं।
- एक ही कमरा ठंडा करना है।
- बजट कम है और इंस्टॉलेशन आसान चाहिए।
सही चुनाव सबसे जरूरी
एसी खरीदते समय सिर्फ ब्रांड और फीचर्स ही नहीं, बल्कि आपके कमरे की ज़रूरतों को ध्यान में रखना सबसे ज़रूरी है। सही क्षमता और प्रकार का एसी जहां आपको बेहतर कूलिंग देगा, वहीं बिजली के खर्च को भी कम करेगा। इसलिए जब आप एसी लेने जाएं, तो समझदारी से चुनाव करें और इस गर्मी को सुकून से बिताएं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile