50+ Makar Sankranti 2026 Wishes Hindi: अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले मैसेज, कोट्स, इमेजेस और जानें कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status
मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है, जो नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और भारत के विभिन्न हिस्सों में फसल के मौसम को दर्शाती है. यह पर्व पतंगबाजी, तिलगुल की मिठास, अलाव और पोंगल, लोहड़ी और उत्तरायण जैसे क्षेत्रीय उत्सवों से जुड़ा होता है, जो मिलकर खुशी, आभार और आशा का वातावरण बनाते हैं. जब हम लंबी रातों को विदा कर लंबे दिनों का स्वागत करते हैं, तब 2026 में उत्सव की भावना साझा करने के लिए यहां 50 से ज्यादा शुभकामनाएं, व्हाट्सएप मैसेजेस, प्रेरित करने वाले कोट्स और इमेजेस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को भेजकर इस पर्व का उत्साह और भी बढ़ा सकते हैं.
Surveyमकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएं
- इस मकर संक्रांति सूर्य आपके जीवन में सफलता, समृद्धि और अनंत खुशियाँ लेकर आए.
- तिलगुल जैसी मिठास और उड़ती पतंगों जैसे उजले दिनों की आपको शुभकामनाएँ.
- यह संक्रांति आपके जीवन में स्वास्थ्य, धन और सौहार्द की शुरुआत करे.
- जैसे सूर्य अपनी दिशा बदलता है, वैसे ही आपका जीवन भी सकारात्मकता और शांति की ओर मुड़े.
- बीते कल को छोड़िए और ऊँची उड़ान भरिए, मकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएँ!
- इस पर्व पर आपकी फसल भरपूर हो और मन संतोष से भरा रहे.
- मकर संक्रांति पर खुशी, एकता और समृद्धि की हार्दिक कामनाएँ.
- आपकी इच्छाएँ संक्रांति के आकाश में पतंगों जितनी ऊँची उड़ें.
- यह मौसम आपके जीवन में कृतज्ञता, विकास और सौभाग्य लाए.
- यह पर्व आपको उठने और चमकने का साहस प्रदान करे.
- इस संक्रांति आपके घर में हँसी और प्रेम की रोशनी फैले.
- सूर्यदेव आपके मार्ग को बुद्धि और शक्ति से प्रकाशित करें.
- इस संक्रांति नए आरंभ को आशा और आनंद के साथ मनाइए.
- पूरे वर्ष शांति और समृद्धि आपका साथ निभाए.
- तिलगुल घ्या, गोड गोड बोला—वाणी में मिठास और हृदय में करुणा बनी रहे.
- आपके प्रयास फल दें और आपके दिन स्वर्णिम हों.
- मौसम की ऊष्मा और साथ होने की खुशी को अपनाइए.
- मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ, आपका जीवन ऊपर उड़ती पतंगों जितना रंगीन हो!
मकर संक्रांति 2026 के लिए व्हाट्सएप मैसेजेस
- पतंगें ऊँची उड़ें और चिंताएँ दूर हों. मकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएँ!
- मीठा तिलगुल, साफ़ आसमान और धूप भरी मुस्कान—आपको आनंदमय संक्रांति.
- यह फसल पर्व आपके द्वार पर सफलता लेकर आए.
- सूर्य के मकर में प्रवेश के साथ आपके जीवन में खुशियाँ प्रवेश करें.
- इस संक्रांति अपने सपनों को और ऊँचा उड़ने दीजिए. आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएँ!
- कृतज्ञता और आनंद के साथ फसल के मौसम का उत्सव मनाइए.
- पतंग की डोर से लेकर मीठे व्यंजनों तक, सब कुछ सही जगह बैठे.
- लंबे दिनों और उज्ज्वल कल का मिलकर स्वागत करें.
- आपका वर्ष धूप और सफलता से भरा रहे.
- इस संक्रांति आपको प्रेम, ऊष्मा और उत्सवी रंग भेज रहा/रही हूँ.
- तिलगुल घ्या, गोड गोड बोला—मिठास और सकारात्मकता फैलाइए!
- नया सूर्य, नई आशाएँ, नई शुरुआत—मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ!
- इस फसल ऋतु में समृद्धि आपके दरवाज़े पर दस्तक दे.
- शांति, प्रगति और मुस्कान के ढेरों कारणों की कामना.
- प्रियजनों के साथ प्रकृति की देन का आनंद मनाइए.
- उत्सव की अग्नि आपके जीवन से नकारात्मकता दूर करे.
- उठिए, चमकिए और मनाइए—संक्रांति आ गई है!
- फसल, सौहार्द और खुशी के नाम—मकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएँ!
मकर संक्रांति 2026 के लिए कोट्स
- “सूर्य की नई यात्रा के साथ आशा और नवचेतना का अध्याय शुरू होता है.”
- “मकर संक्रांति हमें ऊँचा उठने और और अधिक चमकने की सीख देती है.”
- “पतंगों की तरह अपने सपनों को सीमाओं से परे उड़ने दें.”
- “धैर्य, परिश्रम और विश्वास की फसल काटिए.”
- “सूर्य याद दिलाता है कि हर दिन नई शुरुआत का अवसर है.”
- “त्योहार हमें प्रकृति और एक-दूसरे से जोड़ते हैं.”
- “इस संक्रांति कृतज्ञता को अपनी फसल बनाइए.”
- “शब्दों की मिठास दिलों में गर्माहट भरती है.”
- “दिशा में बदलाव उजले गंतव्यों तक ले जा सकता है.”
- “खेतों में ही नहीं, जीवन में भी विकास का उत्सव मनाइए.”
- “अंधकार के बाद प्रकाश अवश्य आता है.”
- “जहाँ सकारात्मकता रहती है, वहीं समृद्धि खिलती है.”
- “एकता वह मजबूत डोर है जो परंपराओं को थामे रखती है.”
- “हर त्योहार ठहरकर धन्यवाद देने की याद दिलाता है.”
- “सूर्य से साहस और स्पष्टता की प्रेरणा लें.”
- “खुशी बाँटने से बढ़ती है.”
- “मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है.”
मकर संक्रांति 2026 के इमेजेस





कैसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेटस
ऐसे खास मौकों पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां और नया जोश साझा करने के लिए WhatsApp स्टेटस पर फोटो-वीडियो लगाना पसंद करते हैं. यहां हम आपको दो आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से मकर संक्रांति वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और स्टेटस पर लगा सकते हैं.
1. डेडिकेटेड वेबसाइट के जरिए
पहला तरीका डेडिकेटेड वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना है. कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो खासतौर पर WhatsApp स्टेटस के लिए फ्री वीडियो और फोटो कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर संक्रांति थीम से जुड़े हाई-क्वालिटी वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. इसके लिए आप अपने सर्च इंजन में “Makar Sankranti WhatsApp Status Videos” टाइप करें. सर्च रिज़ल्ट में Pinterest, Pexels या अन्य फेस्टिव कंटेंट वाली वेबसाइट्स दिखाई देंगी, जहां संक्रांति से जुड़े अलग-अलग सेक्शन बने होते हैं. यहां से आप अपनी पसंद का वीडियो या फोटो चुन सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वीडियो MP4 जैसे WhatsApp सपोर्टेड फॉर्मेट में हो.
2. YouTube के जरिए
दूसरा तरीका यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का है. यूट्यूब पर मकर संक्रांति से जुड़े अनगिनत वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें एनिमेटेड विशेज से लेकर ट्रेडिशनल फेस्टिव मैसेजेस तक शामिल हैं. इसके लिए यूट्यूब खोलें और “Makar Sankranti 2026 WhatsApp Status Video” सर्च करें. आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद का वीडियो चुन सकते हैं. वीडियो खोलने के बाद “Share” विकल्प पर क्लिक करें और “Copy Link” पर क्लिक करें. इसके बाद किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट या ऐप पर जाएं, वहां लिंक पेस्ट करें और MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड करें. वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप उसे आसानी से WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Lohri पर गजब की इमेज बनाकर देंगे ये 5 धांसू प्रॉम्प्ट..Gemini के साथ फ्री में बनाएं और इन्जॉय करें लोहड़ी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile