गर्मी की अकड़ ढीली कर देंगे ये 5 एयर कूलर! ओढ़ने पड़ जाएंगे कंबल, कीमत है 7000 रुपये के अंदर
गर्मी आए दिन बढ़ रही है, पेड़ों के कटने और ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी अपने भयानक रूप में आ चुकी है। मौसम विभाग की ओर से यह भी कह दिया गया है कि इस साल पारा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में आप कैसे इस गर्मी को ठंडा कर सकते हैं। असल में, अगर आपका बजट सीमित है तो आपको एक अच्छे एयर कूलर की जरूरत है, जो एसी न होने की स्थिति में आपको ठंडा रख सके। आज हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन एयर कूलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो कम प्राइस में अच्छे कूलिंग फीचर्स के साथ आते हैं। हम आपको केवल Flipkart की कुछ सबसे बेहतरीन डील आदि के बारे में बताने वाले हैं।
SurveyOrient Electric 46 L Room/Personal Air Cooler
आइए सबसे पहले जानते है कि यह कूलर आपको किस प्राइस में मिलने वाला है, इसके बाद इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में चर्चा करेंगे। लिस्टिंग प्राइस की बात करें तो Flipkart की लिस्टिंग में यह एयर कूलर 10,990 रुपये के प्राइस को दिखाता है। हालांकि इसे आप 45% के डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। एयर कूलर पर आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ भी मिल रहा है। जिसके बाद आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
इस एयर कूलर को आप इंवर्टर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें तीनों साइड आपको हनीकोम्ब पैड्स भी मिलते हैं, इसके अलावा इसमें रस्ट रुफ ब्लैड आदि भी है। इसमें आपको स्पीड की अलग अलग तीन सेटिंग मिलती है। कम प्राइस में आप इसे एक दमदार एयर कूलर के तौर पर देख सकते हैं।
Hindware Smart Appliances 45 L Room/Personal Air Cooler
इसका लिस्टिंग प्राइस Flipkart पर 13,990 रुपये है, हालांकि इसे आप 58% के डिस्काउंट के साथ 5,799 रुपये में घर ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप इससे भी कम प्राइस में इसे खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं, या फिर एक्सचेंज का लाभ भी उठा सकते हैं। ऐसा करके आप इसे इससे भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
इस एयर कूलर को देखा जाए तो इसमें आपको 4 Way Air Deflection मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको हनीकोम्ब पैड्स भी मिलते हैं। यह एयर कूलर शट लौवर्स के साथ आता है। इसके अलावा आप इसे इंवर्टर के साथ भी चला सकते हैं। इसमें वाटर लेवल इन्डिकेटर भी है। सबसे बड़ी खासियत है कि यह पोर्टेबल है, आप पहियों की मदद से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले सकते हैं।
BAJAJ 90 L Desert Air Cooler
अगर आप बजाज के एयर कूलर को खरीदना चाहते हैं तो यह भी आप कर सकते हैं। असल में, इस समय यह एयर कूलर भी आपको Flipkart पर सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। इस एयर कूलर का लिस्टिंग प्राइस 16,599 रुपये के आसपास है। हालांकि आप इसे इस समय 33% के डिस्काउंट के साथ लगभग लगभग 10,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसपर भी आपको बेहतरीन बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ मिलता है।
यह एयर कूलर भी आप इंवर्टर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको आइस चैम्बर भी मिलता है। इसमें आपको 3 साइड कूलर मास्टर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें भी 3 मोड में फैन स्पीड कंट्रोल मिलता है।
Thomson 105 L Desert Air Cooler
Flipkart पर यह एयर कूलर आपको 105 लीटर, 115 लीटर और 150 लीटर की क्षमता में खरीदने के लिए मिलता है। 105 लीटर मॉडल की बात करें तो इसका लिस्टिंग प्राइस 13,499 रुपये है। हालांकि आप इसे 9,499 रुपये में 29% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ लेकर आप इस एयर कूलर को सस्ते में खरीद सकते हैं।
इसमें आपको स्पीड और फंगक्शन कंट्रोल नॉब मिलता है, यह भी इंवर्टर के साथ चल सकता है। इसमें 4 फिन रस्ट फ्री ब्लैड मिलते हैं, इसके अलावा डबल बॉल बेयरिंग मोटर आपको इसमें मिलती हा। इसके अलावा आपको वाटर लेवल इन्डिकेटर आदि भी मिलता है। यह एयर कूलर कैस्टर व्हील आदि के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको हनीकोम्ब पैड्स भी मिलते हैं। यह एयर कूलर अपने आप में एक दमदार और खास एयर कूलर है।
Voltas 36 L Room/Personal Air Cooler
आप कहीं न कहीं Voltas के एसी आदि के बारे मे जरूर जानते होंगे, आपने कहीं न कहीं ये नाम एसी के लिए एक बड़े नाम के तौर पर जरूर सुना होगा। हालांकि, Flipkart पर हमें इस नाम का ही एक एयर कूलर भी मिल गया है। इसका लिस्टिंग प्राइस Flipkart पर 11,390 रुपये है। हालांकि, आप इस एयर कूलर को 51% के डिस्काउंट के साथ 5,499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस प्राइस पर आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ अलग से मिल सकता है।
इस एयर कूलर में आपको वाटर लेवल इन्डिकेटर मिलता है। इसमें कैस्टर व्हील्स हैं। इसके अलावा यह आइस चैम्बर के साथ आता है। इसमें भी आपको नॉब कंट्रोल मिलता है। यह एयर कूलर इंवर्टर के साथ भी काम कर सकता है।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के अन्य कई बेनेफिट हैं। यहाँ क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AC भी पड़ जाएंगे फीके, घर को ऐसा लद्दाख बना देंगे ये 5 किफायती एयर कूलर, ओढ़ना पड़ जाएगा मोटा कंबल
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile