भूल जाएंगे ‘हथोड़ा छैनी’ और ‘ड्रिलिंग की मशीन’! ये 5 ‘Portable AC’ छूमंतर कर देंगे आपके घर से गर्मी; कमरे में घुसते ही मिलेगी शिमला वाली कूलिंग

भूल जाएंगे ‘हथोड़ा छैनी’ और ‘ड्रिलिंग की मशीन’! ये 5 ‘Portable AC’ छूमंतर कर देंगे आपके घर से गर्मी; कमरे में घुसते ही मिलेगी शिमला वाली कूलिंग

गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में सभी लोगों ने इससे बचने के लिए नए नए उपाय करना शुरू कर दिया है। कुछ लोग अपने ही DIY गर्मी को दूर करने के लिए कर रहे हैं। कुछ लोग नया कूलर और स्प्लीट या विंडो एसी खरीदकर अपने घर में लगवा रहे हैं, इसके अलावा कुछ लोग अपना दिमाग इस्तेमाल करके अपने घर में किसी भी तोड़फोड़, दीवार में एक भी कील ठोके बिना और ड्रिलिंग आदि की समस्या से छुटकारे के साथ अपने घर में सबसे दमदार पोर्टेबल एसी लेकर आ रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर की किसी भी दीवार में तोड़फोड़ न हो, या किसी भी प्रकार की ड्रिलिंग आदि भी न आपको करनी पड़े तो आप इस समय Amazon India पर चल रही Great Summer Sale 2025 में भाग लेकर Portable AC सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप किन पोर्टेबल एसी को काम प्राइस में इस समय अपने घर में लाकर शिमला वाली कूलिंग का मज़ा ले सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्पेशल बैंक ऑफर

Amazon की Great Summer Sale के तहत कंपनी ने बैंक ऑफर्स में कुछ बदलाव किए हैं। यहां HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन पर 7000 रुपए तक के 10% इंस्टेंट डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। अब आप अपनी खरीदारी पर 5000 रुपए के के बंपर रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। यह सेल 8 मई को, यानी कल खत्म होने वाली है इसलिए जल्दी करें!

यह भी पढ़ें: 40 से ज्यादा ऐप चलेंगे चुनाव आयोग के इस एक सुपर एप में, वोटर आईडी से लेकर वोटर लिस्ट और अन्य की डिटेल्स मिलेगी चुटकियों में

CLUB BOLLYWOOD 1881 BTU Portable Air Conditioner

इस पोर्टेबल एसी की कीमत लिस्टिंग के अनुसार तो लगभग लगभग 97654 रुपये के आसपास है। हालांकि, इस समय आप इस पोर्टेबल एसी को 50% के डिस्काउंट में यानि लगभग लगभग 48827 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, सेल के दौरान आपको Amazon Pay Balance से भुगतान करने पर 2441 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप HDFC Bank की ओर से खरीदारी करते हैं तो आपको 1750 रुपये की बचत बैंक ऑफर के तौर पर हो सकती है। हालांकि, इसके अलावा आपको No Cost EMI पर भी इस पोर्टेबल एसी को अपने घर ला सकते हैं।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Voltas 4 Ton Portable Tower AC

लिस्टिंग प्राइस की बात करें तो Amazon India पर इस समय इस टॉवर एसी का प्राइस 1,21,000 रुपये के आसपास है। हालांकि, आप इसे 4% के डिस्काउंट पर 1,15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको पिछले वाले ऑफर इस पोर्टेबल एसी पर भी मिल रहे हैं। आपको Amazon Pay Balance से खरीदारी पर 5799 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा आप HDFC Bank से इस प्रोडक्ट पर 1750 रुपये के बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आपके पास No Cost EMI का भी लाभ है।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

AMFAH AMF-PDAC-18, 1.5 Ton Portable Air Conditioner

Amazon India पर आप इस पोर्टेबल एसी को भी खरीद सकते हैं। लिस्टिंग प्राइस 59990 रुपये के आसपास है,। इसपर आपको 25% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसके बाद आप इस एसी को 44990 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसपर भी आपको Amazon Pay Balance की ओर से 2249 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस एसी पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ ले सकते हैं।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

अगर आप इस एसी को खरीदना चाहते हैं तो यह Amazon India पर इस समय उपलब्ध नहीं है लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह खरीदने के लिए आपको यहाँ मिल जाए। आप बाद में इस एसी को खरीद सकते हैं। इसमें आपको कॉपर के अलावा Anti Bacterial Silver Coating मिलती है। इसमें आपको स्लीप कंट्रोल के साथ साथ ऑटो मोड और रीमोट कंट्रोल आदि का सपोर्ट और गोल्ड फिन मिलते हैं।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक किया जा सकता है!

ATORSE™ Portable Air Conditioner

Amazon Listing में आपको यह एसी 81799 रुपये के प्राइस में नजर आने वाला है। हालांकि इसे आप 37% के डिस्काउंट के साथ मात्र 51625 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसपर आपको 2% का कूपन ऑफ भी मिल रहा है। इसके अलावा Amazon Pay Balance से खरीदारी करने पर आपको 2581 रुपये की बचत हो सकती हिय। इसके अलावा अगर आप HDFC Bank का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1750 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। आप No Cost EMI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

खरीदने के लिए क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro की फर्स्ट सेल आज, लॉन्च डिस्काउंट और ये 7 अहम फीचर्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo