FASTag Annual Pass के 5 सबसे बड़े फायदे, रोजाना ट्रैवल करने वालों के लिए है वरदान
क्या आपको भी आए दिन लंबा सफर करना पड़ता है लेकिन आप टोल प्लाजा का रोज़ का झंझट नहीं चाहते? तो फास्टैग एनुअल पास आपकी यात्रा को आसान बनाने में आपकी पूरी मदद करेगा। साथ ही इसे हर महीने रिचार्ज कराने की भी झंझट नहीं होती है। आप इसकी समय सीमा अपने मुताबिक बढ़वा सकते हैं। फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए भुगतान का एक तरीका है जो आपको जरूरत पड़ने पर काफी मदद करेगा। तो अगर आप चाहते हैं कि आपके सफर में भी किसी तरह की कोई रुकावट ना आए तो आइए फास्टैग एनुअल पास के बारे में सबकुछ जानें।
Surveyफास्टैग काम कैसे करता है?
अगर आप भी अपनी यात्रा एकदम फ्लुएंट बनाना चाहते हैं तो उससे पहले फास्टैग के बारे में यह जान लें कि यह कैसे काम करता है। यह एक RFID टैग है जो आपके वाहन के विंडशील्ड पर लगता है। साथ ही जब आपका वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो आरएफआईडी रीडर आपके टैग को स्कैन करके खुद-ब-खुद खाते से भुगतान कर लेता है। इसके लिए आपको इंतजार करने या नकद भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें: Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर! ढेरों OTT बेनिफिट वाले इस सस्ते प्लान में अब मिलेगा कम डेटा, जानें नई लिमिट
फास्टैग एनुअल पास के बेनिफिट
अगर आप एक कमर्शियल वर्क करते हैं और आपके पास इतना समय नहीं है कि आप टोल पर रुक कर भुगतान करें तो ऐसे में फास्टैग आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके और भी कई फायदे हैं जिनसे आपकी यात्रा सफलता पूर्वक पूरी हो सकती है। यहां कुछ बेनिफिट्स दिए गए हैं जिन्हें अगर आप जान लेंगे तो आप कहीं भी आसानी से सफर कर सकेंगे वो भी बिना किसी रुकावट के।
वैलिडिटी के अंदर अनलिमिटेड एक्सेस:
फास्टैग एनुअल पास से आप किसी भी टोल पर बिना रुकावट के कार्ड की वैलिडिटी के मुताबिक भुगतान कर सकते हैं। इससे हर टोल पर रिचार्ज करने या नकद देने की झंझट नहीं रहेगी।
रोजाना के यात्रियों के लिए किफायती:
यह एनुअल पास उन लोगों के लिए और भी ज्यादा बेनिफिशियल है जो रोजाना हाईवे पर ट्रैवलिंग करते हैं। इसमें रिचार्ज करने के लिए एक फिक्स्ड प्राइस होता है। यह आपके बजट को मैनेज करने में मदद करता है।
टोल प्लाजा पर समय की बचत:
साथ ही अगर आप यह फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाते हैं, तो आपको टोल बूथ पर भी ट्रांजेक्शन के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। फास्टैग के लगे होने से आपका खुद-ब-खुद भुगतान हो जाएगा। इससे आपका काफी टाइम सेव होगा, साथ ही आप अपनी जर्नी को और भी आसान बना सकेंगे।
सुविधाजनक प्रीपेड समाधान:
इतना ही नहीं, इस फास्ट कार्ड की मदद से आपको बार-बार बैलेंस अमाउंट देखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पास से आप अपनी सीमित वैलिडिटी के मुताबिक सफर कर सकते हैं।
फास्टैग पर हैसल-फ्री ट्रैवल:
फास्टैग एनुअल पास सिर्फ सफर के भुगतान का एकमात्र साधन ही नहीं है बल्कि इससे आप एक आसान यात्रा बिना रुकावट के कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Android डिवाइस पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile