मोबाइल फोन यूज़ करने वाले गांठ बांध लें ये 10 बातें, डिवाइस के आसपास भी नहीं भटक पाएगा वायरस

मोबाइल फोन यूज़ करने वाले गांठ बांध लें ये 10 बातें, डिवाइस के आसपास भी नहीं भटक पाएगा वायरस

आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन केवल कॉल करने या मैसेज भेजने तक सीमित नहीं रह गया है. इसमें आपकी पर्सनल फोटो से लेकर बैंकिंग डिटेल्स तक सब कुछ मौजूद होता है. ऐसे में यह साइबर अपराधियों के लिए एक आसान निशाना बन चुका है. मालवेयर यानी मैलिशियस सॉफ़्टवेयर, आपके फोन में संदिग्ध ऐप्स, फर्जी लिंक या असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क के जरिए इंटर कर सकता है. आइए जानते हैं कि अपने मोबाइल को मालवेयर से सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौन से आसान लेकिन असरदार उपाय अपनाए जा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

1. सिर्फ भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें

हमेशा Google Play Store या Apple App Store जैसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही ऐप्स डाउनलोड करें. ये प्लेटफॉर्म ऐप्स को पहले से स्कैन करते हैं जिससे मालवेयर की संभावना काफी कम हो जाती है.

2. ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और इंस्टॉल किए गए ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है. ये अपडेट सिक्योरिटी खामियों को दूर करते हैं, जिनका फायदा अक्सर हैकर्स उठाते हैं.

3. भरोसेमंद मोबाइल सिक्योरिटी ऐप का इस्तेमाल करें

किसी अच्छी रेटिंग और रिव्यू वाले एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप को इंस्टॉल करें. ये ऐप्स आपके फोन में मालवेयर आने से पहले ही उसे डिटेक्ट कर ब्लॉक कर सकते हैं.

4. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें

अंजान नंबरों या अनजान सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से आने वाले मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. ये लिंक अक्सर मालवेयर फैलाने का जरिया होते हैं.

5. वाई-फाई और ब्लूटूथ को जरूरत न होने पर बंद रखें

पब्लिक प्लेसेज़ में वाई-फाई या ब्लूटूथ ऑन रखने से आपका डिवाइस अनजान डिवाइसेज से कनेक्ट हो सकता है, जिससे डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है.

6. फोन को रूट या जेलब्रेक न करें

फोन को रूट या जेलब्रेक करना उसके डिफ़ॉल्ट सिक्योरिटी फीचर्स को हटाता है, जिससे वह मालवेयर के प्रति और ज्यादा असुरक्षित हो जाता है.

7. ऐप इंस्टॉल करने से पहले परमिशन चेक करें

कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले यह ज़रूर देखें कि वह कौन-कौन सी परमिशन मांग रहा है. अगर कोई टॉर्च ऐप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट या कैमरे तक पहुंच मांगता है, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है.

8. डेटा का समय-समय पर बैकअप लें

अगर गलती से आपके फोन में मालवेयर आ भी जाता है, तो डेटा का बैकअप होने से आपकी जरूरी जानकारी सुरक्षित रह सकती है. आप क्लाउड स्टोरेज या एक्सटर्नल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं.

9. मजबूत पासवर्ड और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी

अपने फोन को मजबूत पासवर्ड, फिंगरप्रिंट स्कैन या फेस रिकग्निशन जैसी सिक्योरिटी लेयर से सुरक्षित करें. इससे आपका डिवाइस और भी ज्यादा सुरक्षित रहता है.

10. पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें

खुले नेटवर्क पर बैंकिंग या अन्य संवेदनशील काम करने से बचें. अगर करना ज़रूरी हो, तो किसी ट्रस्टेड VPN का इस्तेमाल करें ताकि आपकी इंटरनेट कनेक्शन एन्क्रिप्टेड रहे.

यह भी पढ़ें: क्या आपके गली-मोहल्ले में भी टूटी पड़ी हैं सड़कें? तुरंत ऑनलाइन कर दें शिकायत, ये ऐप आएगा काम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo