मारधाड़ के साथ गाली भी भरपूर..नई-वेब सीरीज ने मचाया तहलका, Mirzapur से एकदम उलट इस ‘बाहुबली’ की कहानी

मारधाड़ के साथ गाली भी भरपूर..नई-वेब सीरीज ने मचाया तहलका, Mirzapur से एकदम उलट इस ‘बाहुबली’ की कहानी

अगर आप Mirzapur जैसे गैंगस्टर ड्रामा के फैन हैं, तो अब आपके लिए एक नया वेब शो तैयार है. इस शो को लोगों से भी काफी प्यार मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इस वीकेंड पर कुछ नया देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यह सीरीज मिस नहीं करनी चाहिए. आपको इस वेब-सीरीज के बारे में सभी डिटेल्स बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई Bindiya Ke Bahubali की. ‘बिंदिया के बाहुबली’ नाम की यह सीरीज Amazon MX Player पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज अपनी कहानी, किरदारों और तीखे डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. आगे बढ़ने से पहले आइए आपको इसकी

Bindiya Ke Bahubali की कहानी

‘बिंदिया के बाहुबली’ की कहानी छोटे शहर और कस्बाई राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां सत्ता, बदला और खून-खराबे का खेल चलता है. बिंदिया नाम की महिला इस सीरीज की केंद्र में है, जो हालात से मजबूर होकर गैंगवार की दुनिया में कदम रखती है. धीरे-धीरे वह अपने बल, चालाकी और हिम्मत के दम पर पुरुष-प्रधान अपराध जगत में अपनी जगह बनाती है.

उसके साथ खड़े होते हैं उसके ‘बाहुबली’, यानी ऐसे साथी जो उसके लिए जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते. कहानी में पारिवारिक राजनीति, जातीय वर्चस्व, और सत्ता हथियाने की लड़ाई को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. हर एपिसोड में नए ट्विस्ट आते हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं.

क्यों देखें यह सीरीज?

अगर आपने मिर्जापुर या रंगबाज़ जैसी वेब-सीरीज देखी हैं और उसी तरह का दमदार ड्रामा चाहते हैं, तो यह शो आपके लिए परफेक्ट है. इस बार कहानी का फोकस एक महिला किरदार पर है, जो माफिया की कुर्सी तक पहुंचती है. इस वेब-सीरीज में छोटे कस्बों की बोली, लोकल कल्चर और राजनीति की झलक है, जिससे यह और असली लगती है.

अगर आपको तेज-तर्रार संवाद और खून-खराबे से भरे सीन्स पसंद आते हैं तो यह सीरीज आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी. इस वेब-सीरीज में गालियां भी बहुत दी गई हैं. इस वजह से इसको परिवार के साथ देखने की गलती न करें.

‘बिंदिया के बाहुबली’ में कई नए चेहरे नजर आएंगे, जिनका अभिनय दमदार है. बिंदिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने शानदार अभिनय किया है और उनका स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को प्रभावित करता है. वहीं बाहुबली किरदार निभाने वाले कलाकार कहानी में वफादारी और ताकत का नया आयाम जोड़ते हैं.

Bindiya Ke Bahubali की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इस सीरीज को आप Amazon MX Player पर देख सकते हैं. इसकी ओरिजिनल भाषा हिंदी ही है. इसमें टोटल 8 एपिसोड्स मिलेंगे. IMDB पर भी इस सीरीज को ठीक-ठाक रेटिंग मिली है. ऐसे में अगर आप बाहुबली वाली सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें मिर्जापुर के उलट महिला बाहुबली बनती है तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo