Khakee 2 आने से पहले देख डालें ये 5 वेब-सीरीज और फिल्में, क्राइम और थ्रिलर का बेजोड़ गठजोड़, चौथा वाला फाड़ देता है दिमाग!
Web Series Like Khakee The Bihar Chapter: साल 2022 में आई वेब-सीरीज Khakee: The Bihar Chapter को लोगों ने खूब पसंद किया था. Netflix पर स्ट्रीम होने के साथ इस वेब-सीरीज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. दर्शकों ने इस वेब-सीरीज को IMDb पर 8 ज्यादा रेटिंग दी है. Khakee: The Bihar Chapter के बाद अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स कर रहे हैं.
Surveyअब स्ट्रीमिंग जायंट ने कन्फर्म कर दिया है कि Khakee: The Bihar Chapter की अगली कड़ी जल्द रिलीज होने वाली है. इसके दूसरे सीजन का नाम Khakee: The Bengal Chapter रखा गया है. जहां पर इस बार कहानी बंगाल की दिखाई जाएगी. इसके टीजर को रिलीज कर दिया गया है. यानी जल्द आप इस सीरीज को ऑनलाइन देख पाएंगे.
लेकिन, Khakee: The Bengal Chapter आने से पहले आप Khakee: The Bihar Chapter से मिलती-जुलती दूसरी क्राइम थ्रिलर फिल्में भी देख सकते हैं. ये सभी वेब-सीरीज भी सच्ची घटना पर आधारित हैं. इसमें आपको क्राइम और थ्रिलर का बेजोड़ कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
Rangbaaz
अगर आपने अभी तक Rangbaaz नहीं देखी है तो इसको आज ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. IMDb पर इस वेब-सीरीज को 7.8 रेटिंग मिली है. इस वेब-सीरीज को दर्शक ZEE5 पर देख सकते हैं. इसमें आप देख पाएंगे कि कैसे 90 के दशक में गोरखपुर का 25 साल का लड़का उत्तर प्रदेश का सबसे खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है. वह कई क्राइम करता है और पावरफुल राजनेताओं के करीब पहुंच जाता है.
Auto Shankar
इस लिस्ट में Auto Shankar का भी नाम आता है. यह भी सच्ची घटना पर आधारित वेब-सीरीज है. इस वेब-सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं. इसमें 1985-95 के बीच चेन्नई बेस्ड कहानी दिखाई गई है. मिडिल क्लास ऑटो चालाक किस तरह कर्ज के जाल में फंसकर क्रिमिनल बन जाता है, वह कहानी आप इस सीरीज में देख पाएंगे.
The Stoneman Murders
The Stoneman Murders फिल्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी रियल घटना पर आधारित है. 1980 की शुरुआत में स्टोनमैन काफी सुर्खियों में आया था. सीरियल किलर फुटपाथ या अनाथ लोगों को अपना शिकार बनाता था और बहुत ही बेरहमी से उन सब की हत्या करता था. इस मूवी को आप Prime Video या JioCinema पर देख पाएंगे.
Indian Predator: The Butcher of Delhi
Indian Predator: The Butcher of Delhi सीरीज भी काफी चर्चा में रही थी. इस वेब-सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं. इस वेब-सीरीज को IMDb 6 से ज्यादा रेटिंग मिली है. सच्ची घटना पर आधारित इस वेब-सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सीरियल किलर लोगों को मारकर उसे पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़ देता है.
Jamtara – Sabka Number Ayega
Jamtara – Sabka Number Ayega को भी आप Netflix पर देख सकते हैं. हालांकि, इसमें मर्डर नहीं है लेकिन, स्कैमर्स किस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके पैसे ऐंठ लेते हैं आप इस वेब-सीरीज में देख पाएंगे. इस वेब-सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile