OTT Like Paatal Lok: हाथीराम चौधरी को भी फेल कर देंगी ये वेब-सीरीज! चौथी वाली को तो आज ही देखने का बना लें प्लान
OTT Like Paatal Lok: Paatal Lok Season 2 हाल ही में रिलीज हुई थी. इसमें हाथी राम चौधरी के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. अगर आप भी बढ़िया क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज देखना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको Paatal Lok Season 2 से मिलती-जुलती वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
SurveyOTT पर एक से बढ़कर एक वेब-सीरीज मौजूद है. लेकिन, हम आपके लिए यहां पर क्राइम थ्रिलर की टॉप वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सीरीज के गैंग्स, सीरियल किलर्स और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन्स का रोमांच आपको अपनी ओर खींच लेने के तैयार है. इसमें Crime Beat से लेकर Sacred Games तक शामिल हैं.
Crime Beat
Crime Beat में नौसिखिया जर्नलिस्ट अभिषेक सिन्हा एक भगोड़े गैंगस्टर के भारत लौटने की खबर पर ठोकर खाता है. गहरी छानबीन उसे क्राइम, मीडिया और पॉलिटिक्स के खतरनाक चौराहे पर ले जाती है. यह हाई-ऑक्टेन ड्रामा आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा. आपको इसको ZEE5 पर देख सकते हैं.
Sacred Games
Sacred Games में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का “चांद पे है अपुन” डायलॉग इस शो का स्टैंडर्ड सेट करता है. विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में सैफ अली खान, सिद्दीकी, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी की शानदार परफॉर्मेंस है. एक कॉप और गैंगस्टर के बीच मुंबई को दांव पर लगाकर खेली गई चेज की कहानी है। डायलॉग्स और मीम्स ने इसे सुपरहिट बनाया. आपको इसको Netflix पर देख सकते हैं.
The Family Man
राज और डीके की जादुई लेखनी और मनोज बाजपेयी की एक्टिंग The Family Man को खास बनाती है. एक मिडिल-क्लास शख्स, जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का कोवर्ट ऑपरेटिव है, अपनी डबल लाइफ को बैलेंस करता है. शरीब हाशमी, सामंथा और प्रियामणि के साथ यह क्राइम और ह्यूमर का शानदार मिक्स है. बाजपेयी और हाशमी की केमिस्ट्री इसे और मजेदार बनाती है. इसको आप Prime Video पर देख सकते हैं.
Scam 1992: The Harshad Mehta Story
Scam 1992 का टाइटल ट्रैक आज भी गूंजता है. हंसल मेहता का ये शो हर्षद मेहता के स्टॉक मार्केट घोटाले की कहानी है. जिसमें उसने 90 कंपनियों के 2.8 मिलियन शेयर हड़प लिए थे. प्रतीक गांधी की एक्टिंग ने उन्हें OTT का सितारा बना दिया. इसके बाद Scam 2003: The Telgi Story भी रिलीज हुई. आप इन वेब-सीरीज को SonyLIV पर देख सकते हैं.
Farzi
शाहिद कपूर का OTT डेब्यू Farzi नकली नोटों की दुनिया में ले जाता है. राज और डीके के डायरेक्शन में कपूर का चार्म, विजय सेतुपति की नैचुरल एक्टिंग और भुवन अरोड़ा का ब्रेकआउट रोल इसे खास बनाते हैं. एक आर्टिस्ट अपनी फैमिली की प्रिंटिंग प्रेस से नकली पैसे बनाता है. ये क्राइम-कॉमेडी बिंज-वर्थी है. इसको आप Prime Video पर देख सकते हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile