भूल जाएंगे चंदन महतो और मीता देवी की खाकी: द बिहार चैप्टर! ये 5 वेब-सीरीज का भी नहीं कोई ‘तोड़’, पहले मिनट से एक्शन

भूल जाएंगे चंदन महतो और मीता देवी की खाकी: द बिहार चैप्टर! ये 5 वेब-सीरीज का भी नहीं कोई ‘तोड़’, पहले मिनट से एक्शन

OTT Series Like Khakee: साल 2022 में आई वेब-सीरीज Khakee: The Bihar Chapter को लोगों ने खूब पसंद किया. नीरज पांडेय की इस वेब-सीरीज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. बिहार के गैंगस्टर चंदन महतो और एसपी अमित लोढा की कहानी लोगों को पूरे टाइम बांध कर रखती है. इसको लेकर कहा जाता है कि यह सही की घटना पर आधारित वेब-सीरीज है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब Netflix ने Khakee: The Bengal Chapter के टीजर को भी रिलीज कर दिया है. लेकिन, इस सीरीज से आने स पहले आप Khakee: The Bihar Chapter को अभी देख सकते हैं. इन वेब-सीरीज की कहानी क्रिमिनल-पुलिस और उसके आसपास घूमती है. अगर आपको Khakee: The Bihar Chapter पसंद आई है तो ये सीरीज भी आपका दिल जीत लेने के लिए काफी हैं.

Tanaav

कहां देखें: SonyLIV

यह वेब-सीरीज इजारयली टीवी सीरीज Fauda से इंस्पायर्ड है. SonyLIV पर आई इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया है. अभी तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसमें साल 2017 की कहानी दिखाई गई. इसमें आप देख पाएंगे कि कश्मीर में पाकिस्तान किस तरह अमन चैन को बर्बाद करना चाहता है लेकिन स्पेशल टास्क सभी वार को कैसे नाकाम करती है.

Mukhbir

कहां देखें: ZEE5

अगर आपको भी स्पाई की कहानी पसंद आती है तो इस सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में आज ही शामिल कर लें. इस वेब-सीरीज की कहानी एक नॉवेल मिशन टू पाकिस्तान से इंस्पायर्ड है. इसमें एक भारतीय सीक्रेट एजेंट को दिखाया गया है जो पाकिस्तान पहुंचकर 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खुफिया जानकारी भारत पहुंचाता है.

Yeh Kaali Kaali Ankhein

कहां देखें: Netflix

अगर आपने अभी तक इस थ्रिलर सीरीज को नहीं देखा है तो इसको देखने का प्लान फौरन बना लें. साल 2022 में आई इस वेब-सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. पहले से रिलेशनशिप में रह रहे लड़के की जिंदगी तब बदल जाती है जब एक पावरफुल मिनिस्टर की बेटी को भी उससे प्यार हो जाता है.

Rudra: The Edge of Darkness

कहां देखें: Hotstar

अजय देवगन की इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा हुई थी. Rudra: The Edge of Darkness एक साइकोलिजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है. यह सीरीज बीबीसी की ब्रिटिश सीरीज लूथर की रिमेक है. इसमें अजय देवगन डीसीपी Rudraveer Singh के तौर पर मुंबई पुलिस में स्पेशल क्राइम यूनिट का हिस्सा बने हैं.

Murshid

कहां देखें: ZEE5

इस वेब-सीरीज को भी आप ZEE5 पर देख सकते हैं. गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे केके मेनन की एक्टिंग से आपको प्यार हो जाएगा. इसमें आप देख पाएंगे कि हथियार छोड़ चुके मुर्शिद को परस्थितियों की वजह से फिर से क्राइम की दुनिया में आने पर मजबूर होना पड़ता है. लगातार चल रही कहानी आपको सीट पर बांधे रखने के लिए काफी है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo