‘महाराजा’ के बाद OTT पर गर्दा उड़ा रही विजय सेतुपति की नई फिल्म, क्लाइमैक्स देख घूम जाता है दिमाग, जानें कहां देखें

‘महाराजा’ के बाद OTT पर गर्दा उड़ा रही विजय सेतुपति की नई फिल्म, क्लाइमैक्स देख घूम जाता है दिमाग, जानें कहां देखें

OTT पर कई फिल्में ऐसी भी आ जाती है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. अभी विजय सेतुपति की एक फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है. थिएटर में रिलीज होने के बाद इसको ओटीटी पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है. अगर आप विजय सेतुपति के फैन हैं तो यह फिल्म देखनी तो बनती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फिल्म को कॉमेडी स्टाइल में बनाया गया है लेकिन इसका क्लाइमैक्स लोगों को आवाक कर देता है. शुरू में तो इस फिल्म को हीरो मासूम होता है लेकिन कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है आप इसमें खोने लग जाते हैं. लीड रोल में विजय सेतुपति की एक्टिंग काफी दमदार है. आइए आपको इस क्राइम कॉमेडी मूवी की डिटेल्स बताते हैं.

हम बात कर रहे हैं विजय सेतुपति की फिल्म ‘Ace’ की. इसको Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. आपको बता दें कि इसको पहले थिएटर में 23 मई को उपलब्ध करवाई गई थी. यह रोमांटिक क्राइम-कॉमेडी अब ओटीटी पर दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर खींच रही है.

‘Ace’ की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

जैसा की ऊपर बताया गया ‘Ace’ को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसको जून 2025 के आखिरी में ओटीटी पर पेश किया गया. हालांकि, ओरिजिनली फिल्म तमिल में है लेकिन आप इसको हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी देख सकते हैं. यानी आपको सबटाइटल की जरूरत नहीं होगी.

Ace की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कन्नन (विजय सेतुपति) की कहानी दिखाई गई है. जो विदेश में एक नई ज़िंदगी शुरू करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन एक असफल हीस्ट उसकी पूरी ज़िंदगी बदल देता है और वह अचानक अपराध की अंडरवर्ल्ड दुनिया में फंस जाता है. यहां हर कदम एक नया खतरा है और सर्वाइवल एक चुनौती होती है.

कहानी में थ्रिल के साथ-साथ डार्क ह्यूमर का टच है, जो फिल्म को हल्के-फुल्के रोमांस और गंभीर क्राइम थ्रिलर के बीच संतुलन बनाकर चलने में मदद करता है. कन्नन की यह जर्नी न सिर्फ अपराध से भागने की है, बल्कि खुद की सच्चाइयों से भी सामना करने की है. क्लाइमैक्स में असलियत का पता चलते ही आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे.

अगर आप Vijay Sethupathi के अनकन्वेशनल रोल्स के फैन हैं या क्राइम-ह्यूमर के मिक्स जॉनर को पसंद करते हैं, तो ‘Ace’ एक वीकेंड OTT वॉच लायक फिल्म है. फिल्म देखनें में आपको बहुत ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन यह फिल्म अपने स्टाइल और स्मार्ट डायरेक्शन के चलते कुछ न कुछ नया जरूर देती है.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo