भूल जाएंगे इमरान हाशमी की मर्डर और अक्सर..OTT पर आ गई नई सीरीज, पहले एपिसोड से मचता है तहलका!
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘Taskaree: The Smuggler’s Web’ औपचारिक रूप से Netflix पर रिलीज हो चुकी है. सात-पार्ट वाला यह पुलिस प्रोसीजरल शो Neeraj Pandey के क्रिएटिव माइंड की उपज है और इसमें Emraan Hashmi लीड रोल में हैं, जो अपने पिछले सिनेमैटिक रोल्स से बिल्कुल अलग एक सीरियस और सधे हुए किरदार में नजर आ रहे हैं. अगर आप कस्टम्स ऑफिसर्स की दुनिया और इंटेलिजेंस-बेस्ड इन्वेस्टिगेशन देखना पसंद करते हैं, तो यह शो आपके लिए एक परफेक्ट बिंज-वॉच ऑप्शन हो सकता है.
SurveyTaskaree: The Smuggler’s Web का प्लॉट क्या है?
सीरीज की प्रिंसिपल सेटिंग मुंबई का Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport है. मेकर्स का दावा है कि इसमें Indian Customs Service, जो कि लॉ एन्फोर्समेंट की एक ऐसी शाखा है जिसे इंडियन मूवीज में काफी कम दिखाया गया है (significantly under-portrayed), की प्रैक्टिकल इनर वर्किंग्स को एग्जामिन किया गया है.
कहानी स्पेशलिस्ट यूनिट के लीडर, सुपरिटेंडेंट Arjun Meena (Hashmi) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मेथडिकल और मेटिकुलस ऑफिसर हैं. स्टोरी उन्हें और उनकी टीम को फॉलो करती है जब वे Bada Chaudhary (Sharad Kelkar) के कॉम्प्लेक्स इंटरनेशनल स्मगलिंग रिंग का पर्दाफाश करने (bring down) की कोशिश करते हैं.
इसका नैरेटिव स्टाइलाइज्ड एक्शन और फिजिकल बहादुरी से दूर रहता है और इसके बजाय कस्टम्स एन्फोर्समेंट की टेक्निकल डिटेल्स पर फोकस करता है, जैसे कि कोडेड ट्रांजिट रूट्स को डिसाइफर करना, फ्रॉड मेनिफेस्ट्स की इन्वेस्टिगेशन करना और इंटरनेशनल नार्कोटिक्स को सीज करने के लिए स्ट्रैटेजिक सर्विलांस करना.
Taskaree के पीछे कौन हैं क्रिएटिव माइंड्स?
यह प्रोजेक्ट, जिसे Friday Storytellers ब्रांड के तहत क्रिएट किया गया है, लगभग ढाई साल की रिसर्च का प्रोडक्ट है. Neeraj Pandey, जो A Wednesday और Khakee फ्रैंचाइज़ी जैसे ग्राउंडेड थ्रिलर्स के लिए पहचाने जाते हैं, ने Raghav Jairath और B.A. Fida के साथ डायरेक्टिंग की जिम्मेदारियां शेयर की हैं.
स्क्रीनप्ले को Pandey और Vipul K. Rawal ने को-राइट किया है. प्रोडक्शन के लिए बैंकाक, मिलान, अदीस अबाबा और अल-डेरा जैसी कई इंटरनेशनल लोकेशन्स का यूज किया गया है, जो शो में इलिसिट ट्रेड (illicit trade) के ग्लोबल स्कोप को दर्शाता है.
Taskaree: The Smuggler’s Web की कास्ट
एक इम्प्रेसिव एन्सेम्बल कास्ट सीरीज में कस्टम्स टास्क टीम और क्रिमिनल एलिमेंट्स का किरदार निभा रही है जिसे वे टारगेट करते हैं. सुपरिटेंडेंट Arjun Meena, जो Hashmi द्वारा प्ले किया गया है, ‘क्वायट हीरोइज़म’ और कीन ऑब्जर्वेशन द्वारा कैरेक्टराइज्ड है.
Sharad Kelkar इंटरनेशनल ड्रग ट्रेड के सबसे पावरफुल फिगर, Bada Chaudhary बने हैं. Amruta Khanvilkar ने Mitali Kamath का रोल प्ले किया है, जो Meena की यूनिट की एक क्रूशियल मेंबर हैं. हाई-स्टेक्स सेटिंग में एक ऑफिसर के रूप में, Nandish Singh Sandhu ने Ravinder Gujjar का रोल निभाया है.
इन्वेस्टिगेशंस के वेब में, Zoya Afroz ने Priya Khubchandani का किरदार निभाया है. Anurag Sinha ने ऑफिसर Prakash Kumar का रोल प्ले किया है, जो सिंडिकेट को गिराने के लिए केस लीड करते हैं. Hashmi ने प्रमोशनल इवेंट्स में कहा कि यह शो उन ऑफिसर्स के इंटेलिजेंस-ड्रिवन काम पर प्ले करता है जो देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस हैं, जो उनके टिपिकल “बैड बॉय” परसोना को सबवर्ट (subverting) करता है.
आप Taskaree कहां स्ट्रीम कर सकते हैं?
आप अभी Netflix पर सभी सात एपिसोड्स देख सकते हैं. सीरीज हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश, तमिल और तेलुगु डब्स में अवेलेबल है ताकि दुनिया भर के व्यूअर्स को कैटर किया जा सके.
FAQs:
Q: Taskaree में लीड एक्टर कौन है?
A: Taskaree: The Smuggler’s Web में Emraan Hashmi सुपरिटेंडेंट Arjun Meena के रूप में स्टार हैं. यह रोल एक्टर के लिए एक डिपार्चर है, जो उनके टिपिकल “बैड बॉय” परसोना से हटकर एक डिसिप्लिन्ड, शांत और हाइली ऑब्जर्वेंट लॉ एन्फोर्समेंट ऑफिशियल का है.
Q: Taskaree में कितने एपिसोड्स हैं?
A: Taskaree के पहले सीजन में सात एपिसोड्स हैं. सभी एपिसोड्स 14 January, 2026 को मिडनाइट पर Netflix पर एक साथ रिलीज किए गए.
Q: Netflix सीरीज Taskaree को किसने डायरेक्ट किया है?
A: Taskaree एक कोलेबोरेटिव डायरेक्टोरियल एफर्ट है जिसे Neeraj Pandey ने लीड किया है, साथ में Raghav Jairath और B.A. Fida भी हैं. Pandey ने Vipul K. Rawal के साथ स्क्रिप्ट को को-राइट भी किया है.
यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है मेगास्टार चिरंजीवी और नयनतारा की धांसू फिल्म, इंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी, जानें कब और कहां देखें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile