सस्पेंस में Maharaja को भी ‘फेल’ कर देती हैं ये मूवी! फिल्म देखते-देखते घूमने लगता है दिमाग, विजय सेतुपति भी बजाएंगे ताली

HIGHLIGHTS

Vijay Sethupathi की फिल्म Maharaja जैसी थ्रिलर की तलाश में हैं?

यहाँ जानिए Bramayugam और Haseen Dillruba जैसी 3 सस्पेंस-भरी फिल्मों के बारे में

ये फिल्में आपको Netflix, SonyLIV और ZEE5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी

सस्पेंस में Maharaja को भी ‘फेल’ कर देती हैं ये मूवी! फिल्म देखते-देखते घूमने लगता है दिमाग, विजय सेतुपति भी बजाएंगे ताली

Maharaja Like Movies in Hindi: डायरेक्टर Nithilan Swaminathan की थ्रिलर फिल्म Maharaja तमिल स्टार Vijay Sethupathi की 50वीं फिल्म है. Maharaja फिल्म ने आते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया. यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी. शुरुआत में इसका बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस साधारण था, लेकिन लोगों की पब्लिसिटी के बाद इसको प्यार मिलने लगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Netflix पर इसके OTT रिलीज के बाद इसे बहुत अटेंशन मिली. इसकी स्टोरी एक सीधे-सादे नाई, महाराजा (Vijay Sethupathi) के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसकी जिंदगी उसकी नौकरी और उसकी बेटी ज्योति के लिए है. वह जो एक उभरती हुई स्पोर्ट्स चैंपियन है. उनके प्यारे से रिलेशनशिप में ‘लक्ष्मी’ नाम का एक डस्टबिन भी शामिल है, जिससे वे दोनों प्यार करते हैं. लेकिन, जब लक्ष्मी चोरी हो जाती है, तो उसे वापस पाने की महाराजा की कोशिश एक दिलचस्प और स्लो-बर्निंग थ्रिलर में बदल जाती है.

इंटरनेट पर Maharaja से जुड़ी हर चीज़ के बारे में खूब बातें हो रही हैं. अभी तक लोग इस फिल्म को नहीं भूले हैं. यहां तक की लोग अभी इससे जुड़ी फिल्मों के बारे में तलाशते रहते हैं. यहां पर आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट बता रहे हैं. ये मूवी आपको Maharaja की तरह ही थ्रिल देंगी.

Bramayugam

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: SonyLIV

Mammootty की Bramayugam एक शानदार ब्लैक-एंड-व्हाइट हॉरर थ्रिलर है. 15 फरवरी 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म Thevan (Arjun Ashokan) नाम के एक आदमी पर केंद्रित है. वह एक पुराने हवेली में शरण लेता है. लेकिन, वह हवेली जैसा दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा है. उसका वहां से बचकर निकलना नामुमकिन हो जाता है.

वहां का नौकर (Sidharth Bharathan), Thevan से कहता है, “एक बार जब आप इस मना (एक नंबूदरी मैंशन) के गेटवे से अंदर आ जाते हैं, तो यह खुद ही नदी, प्लेन और पहाड़ बन जाता है.” हालांकि, Thevan इसे उस जगह का बड़ा होना समझता है, लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि ऐसा नहीं है. यह असल में उस जगह के कभी न बच पाने वाले नेचर के बारे में एक वॉर्निंग है.

उस हवेली में कई राज छिपे हैं, और Mammootty का कैरेक्टर, Kodumon Potty, वहां की डरावनी और रहस्यमयी मौजूदगी है. Rahul Sadasivan द्वारा डायरेक्ट की गई यह मूवी सर्वाइवल और एंट्रैपमेंट (फंस जाने) की थीम्स को दिखाती है, जो Maharaja जैसा ही एक सस्पेंसफुल एटमॉस्फियर बनाती है.

Haseen Dillruba

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Netflix

Haseen Dillruba क्राइम और पैशन की एक दिलचस्प कहानी है. Taapsee Pannu इसमें रानी कश्यप का रोल कर रही हैं, जो अपने पति के मर्डर की प्राइम सस्पेक्ट है. फिल्म Rani की टेस्टिमनी (बयान) के जरिए आगे बढ़ती है, जिसमें एक टर्बुलेंट मैरिज और Rishu के कजिन, Neel Tripathi (Harshvardhan Rane) के शामिल होने का पता चलता है.

जैसे-जैसे रानी, Vikrant Massey द्वारा निभाए गए Rishu के साथ अपने रॉकी रिलेशनशिप के बारे में बताती है, टेंशन बढ़ता जाता है, जो व्यूअर्स को अपनी सीट से बांधे रखता है. फिल्म का पेचीदा प्लॉट, साइकोलॉजिकल डेप्थ (मनोवैज्ञानिक गहराई), और पुरानी यादें Maharaja में पाए जाने वाले टेंशन की याद दिलाती हैं.

Kurangu Bommai

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: ZEE5

Nithilan Swaminathan की डेब्यू फिल्म, Kurangu Bommai में एक स्मगल की हुई स्टैच्यू और कई आपस में जुड़ी हुई स्टोरीज का एक दिलचस्प प्लॉट है. Maharaja की तरह यह फिल्म भी बेजान चीज़ों को सेंट्रल प्लॉट डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल करती है. इस फिल्म में, एक लकड़ी मिल का मालिक अपने दोस्त Sundaram (Bharathiraja) की मदद से एक कीमती स्टैच्यू की स्मगलिंग करता है.

इसके अलावा, फिल्म की स्टोरीलाइन कई कैरेक्टर्स की जिंदगियों को आपस में जोड़ती है, जो सभी उस स्टैच्यू से जुड़े हुए हैं. डार्क कॉमेडी और सस्पेंस के मिश्रण के साथ, Kurangu Bommai एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देती है, जिसका क्लाइमेक्स बहुत शॉकिंग है. इन मूवी को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo