न कोई चर्चा, न बड़ा नाम.. लेकिन बॉक्स पर दहाड़ रही ये फिल्म, महाराजा जितनी IMDb रेटिंग, VFX देख हॉलीवुड जाएंगे भूल!
भारतीय सिनेमा ने बीते कुछ सालों में प्रयोगात्मक दौर देखा गया है. उसी कड़ी में नई फिल्म ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ को दर्शकों के बीच रिलीज किया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता काफी समय से बनी हुई थी और रिलीज होते ही यह चर्चा का विषय बन गई. खास बात है कि इसको IMDb रेटिंग 8.4 मिली है. इतनी है IMDb रेटिंग महाराजा को भी मिली थी, जिसकी सस्पेंस-थ्रिलर कहानी आज भी लोगों के जहन में बसी है.
SurveyLokah Chapter 1: Chandra में पौराणिक और फैंटेसी जॉनर की फिल्म है. इस फिल्म को आधुनिक तकनीक और भव्य विजुअल्स के साथ पेश किया गया है. जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर भी सुर्खियां बटोर रही है. अभी फिल्म को केवल बॉक्स ऑफिस पर है लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द इसको OTT पर भी रिलीज किया जाएगा.
Lokah Chapter 1: Chandra की कहानी
कोर्ट-टु-कॉमिक-फैंटेसी में यह फिल्म हमें चंद्रा नामक एक रहस्यमयी युवती से मिलवाती है. उसका जन्म स्वीडन में हुआ, लेकिन वह बेंगलुरु आती है, जहां उसका सामना Sunny, Venu और Naijil जैसे युवकों से होता है. वह एक कैफे में नौकरी करती है और अजीब व्यवहार रखती है. एक ओर राज्य में अंग तस्करी का एक जाल चल रहा है, जिसमें एक भ्रष्ट इंस्पेक्टर का हाथ है. अचानक चंद्रा अपनी गुप्त शक्तियों का उपयोग करके Sunny और एक साथी को बचाती है, जिससे उसकी कहानी खुलती है और एक नए मिथकीय संसार की नींव रखती है.
Starcast
Kalyani Priyadarshan इसमें चंद्रा (महिला सुपरहीरो) का किरदार निभा रही है. जबकि Naslen, Chandu Salimkumar, Arun Kurian, Sandy, Nishanth Sagar आदि सहायक भूमिकाओं में हैं. इसको Dominic Arun ने निर्देशित किया है. Santhy Balachandran ने स्क्रिप्ट को और प्रभावशाली बनाया है.
IMDb रेटिंग और दर्शकों की प्रतिक्रिया
IMDb पर इस फिल्म को 8.4/10 की रेटिंग मिली है, जो दर्शकों के उत्साह और सकारात्मक रिव्यू का प्रमाण है. आपको बता दें इतनी ही IMDb रेटिंग महाराजा को भी मिली है. जिसकी दमदार कहानी आज भी लोगों के दिमाग में बसी हुई है. यानी इस फिल्म को भी लोग महराजा की तरह ही पसंद कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म दहाड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹25 करोड़ के लगभग पहुंच गया है. हालांकि, अभी इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी नहीं आई है. यह फिल्म फिलहाल मलयालम में सबटाइटल के साथ उपलब्ध है. माना जा रहा है कि ओटीटी पर इसको हिंदी डब के साथ उतारा जाएगा.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile