केवल 4 एपिसोड की है ये वेब-सीरीज, गांव में जाते ही शुरू हो जाता है मौत का तांडव, देखकर फट जाती है आंख!

केवल 4 एपिसोड की है ये वेब-सीरीज, गांव में जाते ही शुरू हो जाता है मौत का तांडव, देखकर फट जाती है आंख!

Horror जॉनर में अगर आप कुछ अलग देखना चाह रहे हैं तो आप इस वेब-सीरीज को मिस कर रहे हैं. इस वेब-सीरीज की ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन इसकी तारीफ काफी हुई. इसमें गांव में जॉम्बी का दौर दिखाया गया है. जहां पर हीरो अपने गांव को बचाने के चक्कर में अपने ही साथी को मौत के हवाले करने लगता है.

हम बात कर रहे हैं साल 2020 में आई वेब-सीरीज Betaal की. आपको बता दें कि यह केवल 4 एपिसोड की वेब-सीरीज है. यानी आपको ज्यादा टाइम भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसको आप Netflix पर देख सकते हैं. इसको Red Chillies Entertainment और Blumhouse के बैनर तले बनाया गया है.

भारत में इस वेब-सीरीज को जॉम्बी हॉरर की शुरुआत माना जाता है. यह मिनी सीरीज एक ठेठ भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है. ब्रिटिश राज के समय की एक काली दास्ताँ जिसमें हॉरर, रक्त-भिगोए दृश्यों और राजनीतिक थ्रिल का मिश्रण आपको जकड़ लेगा. आइए आपको इसकी दूसरी डिटेल्स बताते हैं.

क्या है कहानी?

Betaal की कहानी एक कथानक फौज (वर्तमान में CIPD) के इर्द‑गिर्द घूमती है. जिसका काम जमीनी रास्तों के लिए पुलिया बनाने वह समुदाय में एक सुरंग बनाना है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए उन्हें दूरस्थ और आदिवासी-कब्जे वाले इलाके में भेजा जाता है. पर जैसे ही ज़ाबां सुरंग से काम शुरू होता है. प्रेतात्मा जिंदा हो जाती है.

साल1857 के एक ब्रिटिश कर्नल और उसकी जॉम्बी रेजिमेंट जिंदा हो उठती है. यह रैट्रो रेजिमेंट ज्यादा खून बहाने, तेज सोच और हिंसक गतिविधियों में माहिर होती है. सीरीज में चार एपिसोड The Tunnel, The Barracks, The Battle और The Colonel धीरे-धीरे साजिश का जाल बुनते हैं.

चौथे एपिसोड में जंग, राज और खून का ड्रामेटिक अंत सामने आता है, जिसमें केवल कुछ ही सर्वाइव करते हैं. सीरीज को Patrick Graham ने लिखा और निर्देशित किया जबकि Nikhil Mahajan ने सह-निर्देशन किया.

क्यों देखें?

अगर आप अलग भारतीय जॉम्बी कांसेप्ट प्राचीन ब्रिटिश सैनिक जॉम्बीज और लोककथाओं का मिश्रण देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आपके लिए है. इसमें VFX एक्शन और साउंड आपको लगातार डराते रहते हैं. यदि आप हॉरर के दीवाने हैं और भारत में पहली बार एक ग्राफिक, जॉम्बी-स्प्लैटर हॉरर देखने की जिज्ञासा रखते हैं तो Betaal आपका अलग अनुभव देगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश.. जानें क्या होती है क्लाउड सीडिंग जिससे होगा ये संभव, तकनीक जान हो जाएंगे हैरान!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo