कब आएगी Hera Pheri 3? जानिए OTT स्ट्रीमिंग से लेकर रिलीज टाइमलाइन, कास्ट, बजट और स्टोरी लाइन तक
बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों में अगर किसी सीरीज ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है तो वो है हेरा फेरी फ्रेंचाइज. बाबू भइया (परेश रावल), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) की तिकड़ी ने जैसे ही परदे पर एंट्री ली, हर डायलॉग मीम बनने लगा. लोग आज भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
Surveyइसके डॉयलॉग जैसे “उठ जा बेटा वरना उठवा दूंगा”, “25 दिन में पैसा डबल”, “ये बाबू राव का स्टाइल है” जैसी लाइनें आज भी सोशल मीडिया की रील्स में ट्रेंड करती हैं. अब लंबे इंतजार के बाद Hera Pheri 3 का शोर फिर से गूंज उठा है. फैंस बेसब्री से इस फ्रैंचाइज के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं हेरा फेरी 3 से जुड़ी हर अहम जानकारी, इसकी कास्ट, स्टोरीलाइन, रिलीज डेट, बजट और आखिर दर्शकों को इससे क्या उम्मीद करनी चाहिए.
Hera Pheri की कहानी
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मजेदार मिसअंडरस्टैंडिंग पर आधारित थी. किरायेदारों की तिकड़ी जब एक फोन कॉल से अमीर बनने की कोशिश करती है तो कॉमेडी का ऐसा तूफान आता है कि हर दृश्य यादगार बन जाता है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था.
Phir Hera Pheri की कहानी
नीरज वोरा द्वारा निर्देशित यह सीक्वल भी बड़ी हिट साबित हुआ. इस बार कहानी में पैसा डबल करने का लालच था और एक खतरनाक गैंगस्टर, लॉटरी और हथियारों की डील ने कहानी को और दिलचस्प बना दिया. इसमें भी हंसी अनलिमिटेड है. यह साल 2006 में रिलीज हुई थी. अब फैंस को उम्मीद है कि तीसरा पार्ट भी उतना ही मजेदार होगा.
कास्ट: पुरानी तिकड़ी की वापसी?
फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ऑरिजनल जोड़ी वापसी कर रही है. हालांकि, परेश रावल को लेकर अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह फैन्स की बात मानकर इस फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इसको लेकर हिंट भी दिया है.
अगर ऐसा होता है तो राजू बने अक्षय कुमार, श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भइया (परेश रावल) की कॉमेडी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई रोक नहीं सकता है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त और कृति सेनन जैसे नाम भी नई स्टारकास्ट में जोड़े जा सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
स्टोरीलाइन: फिर से पैसों की मारा-मारी
हालांकि फिल्म की पूरी कहानी अभी तक रिवील नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां Phir Hera Pheri खत्म हुई थी, तीनों किरदार फंसे हुए हैं और उनके पास एक नया स्कैम करने का मौका आता है जिससे वो अमीर बनने की कोशिश करेंगे. कहानी में इस बार भी इंटरनेशनल एलिमेंट हो सकता है, यानी विदेश यात्रा, हथियार डीलिंग और नए विलेन के साथ पुराने कॉमिक पंच.
Hera Pheri 3 का बजट
फिल्म का अनुमानित बजट ₹100-₹120 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा विदेश शूटिंग, VFX और स्टार फीस में खर्च होगा. हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि ओरिजिनल हेरा फेरी का बजट केवल 7.5 करोड़ रुपये था और फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
OTT या थिएटर रिलीज?
फिल्म को अभी तक साफ है कि इसको पहले थिएटर में रिलीज किया जाएगा, ताकि इसकी कॉमेडी का पूरा मजा बड़े पर्दे पर लिया जा सके. इसके बाद फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. किस OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आएगी वह साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसको Amazon Prime Video या Netflix पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, यह डिजिटल राइट्स डील पर डिपेंड करता है. रिलीज टाइमलाइन की बात करें तो इसको दिसंबर 2026 या साल 2027 के शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile