हंसाते-हंसाते रूला देती है ये वेब-सीरीज, देसी अंदाज से जीत रही दर्शकों का दिल, पंचायत से भी ज्यादा है रेटिंग

हंसाते-हंसाते रूला देती है ये वेब-सीरीज, देसी अंदाज से जीत रही दर्शकों का दिल, पंचायत से भी ज्यादा है रेटिंग

अगर आप भी OTT पर मिडिल क्लास देसी ह्यूमर और इमोशन्स से भरी कॉमेडी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपने हाल ही में रिलीज हुई Panchayat 4 देख ली होगी. हालांकि, कई लोग इससे नाराज हुए. इस तरह की सीरीज Dupahiya और Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi भी काफी लोकप्रिय हुई. हालांकि, हम यहां पर एका दूसरी वेब-सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Panchayat से भी ज्यादा IMDb रेटिंग

इस वेब-सीरीज को Panchayat से भी ज्यादा IMDb रेटिंग मिली है. इसमें भी आपको मिडिल क्लास देसी ह्यूमर और इमोशन्स से भरी कॉमेडी देखने को मिलेगी. खासतौर पर हर मिडिल क्लास लोग इससे कनेक्ट कर पाते हैं. हम जिस वेब-सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम Gullak है.

अगर आपने अभी तक Gullak वेब-सीरीज नहीं देखी है तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं. Gullak एक ऐसी वेब सीरीज है जो छोटे शहर के एक सामान्य मिडल क्लास परिवार की जिंदगी को बेहद सिंपल लेकिन दिल छू लेने वाले अंदाज में दिखाती है. कहानी इतनी साफ, घरेलू और जोशीली है कि हर कोई खुद को इसमें ढूंढ सकता है. इसे देखकर न सिर्फ हंसी आती है, बल्कि इमोशनल टच भी दिल को छू जाता है.

सीरीज की कहानी

इस सीरीज में संतोष मिश्रा, उनकी पत्नी शांति मिश्रा, बड़े बेटे अनु भैया (आनंद) और छोटे बेटे अमन की कहानी है. पड़ोस की चिर-परिचित “बिट्टू की मम्मी” भी इस कहानी को खास बनाती हैं. Gullak आपको आपके ही घर की कहानियों में ले जाएगा. इसमें EMI, नौकरी की चिंता, पड़ोसियों के ताने और छोटे-छोटे लेकिन दिल को छूने वाले मोमेंट्स शामिल हैं.

Gullak को बनाया है TVF (The Viral Fever) ने. आपको बता दें कि यह वही प्रोडक्शन हाउस जिसने हमें Aspirants, Pitchers, Hostel Daze, Sapne Vs Everyone और Kota Factory जैसी शानदार सीरीज दी हैं. Gullak के डायरेक्टर और क्रिएटर Shreyansh Pandey हैं.

Gullak को IMDb पर 9.1/10 की शानदार रेटिंग मिली है जो Panchayat से भी अधिक है. हर सीजन में 5 एपिसोड्स हैं और अब तक इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं. सभी सीजन को SonyLIV पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gullak का बजट सिर्फ 30-50 लाख रुपए था और इसे क्राउडफंडिंग और छोटे प्रमोशन्स से तैयार किया गया. लेकिन कंटेंट इतना स्ट्रॉन्ग है कि इसने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है. इसको आप SonyLIV पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अच्छी बात है कि इसको परिवार के साथ देखा जा सकता है.

अगर आप देसी मिडल क्लास की रियलिस्टिक स्टोरी के अलावा कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन बैलेंस, छोटे शहर की असली खुशबू, मजबूत स्क्रिप्ट और परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं तो इसको पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo