OTT पर गर्दा उड़ा देगी Bandook..स्याह राज, खौफ और मिस्ट्री का कॉकटेल, जानें कब और कहां देखें

OTT पर गर्दा उड़ा देगी Bandook..स्याह राज, खौफ और मिस्ट्री का कॉकटेल, जानें कब और कहां देखें

क्या आप उन फिल्मों के शौकीन हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं? अगर आपको स्याह राज, खौफ और मिस्ट्री का कॉकटेल पसंद है, तो आपके लिए एक नई सौगात आ रही है. एक ऐसा हार्डकोर क्राइम थ्रिलर जो शोर-शराबे से ज्यादा सन्नाटे और सस्पेंस से डराता है. एक सुनसान नदी के द्वीप पर हुई भयानक हत्याएं और उसके पीछे छिपे गहरे राज- यही है फिल्म ‘बंदूक’ (Bandook) की दुनिया. अगर आप एक इंटेंस और ग्रिटी एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट वॉच साबित हो सकती है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक रूटीन मिशन बुरे सपने में बदल सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कब और कहां देखें ‘बंदूक’

मूवी Lionsgate Play पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. प्लेटफॉर्म ने कन्फर्म किया है कि मूवी की स्ट्रीमिंग 16 जनवरी, 2026 से उनके प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी. जो व्यूअर्स डार्क और सीरियस सिनेमा पसंद करते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. आपको बस Lionsgate Play का सब्सक्रिप्शन चाहिए और आप इस मिस्ट्री को अपने घर पर एन्जॉय कर सकते हैं.

ट्रेलर और ‘बंदूक’ का प्लॉट

Bandook के ट्रेलर में, मूड बिल्कुल स्टार्ट से ही सेट हो जाता है. एक रिमोट रिवर आइलैंड (दूरदराज का नदी द्वीप) डेथ का सीन बना हुआ है क्योंकि वहां मिस्टीरियस सर्कमस्टान्सेस (रहस्यमयी परिस्थितियों) में कई बॉडीज पाई जाती हैं. एक टीम को बॉडीज रिकवर करने के लिए भेजा जाता है, और एक टेनेशियस (दृढ़) इन्वेस्टिगेटर केस की गहराई में उतरना शुरू करता है. ‘बंदूक’ एक हार्डकोर, ग्रिटी क्राइम थ्रिलर है जो डर, मिस्ट्री और दबे हुए सच के डार्कर साइड को कैप्चर करती है.

फिल्म मल्टीपल हीनस मर्डर्स (जघन्य हत्याओं) से मोशन में आती है जो इलाके की नाजुक शांति को चकनाचूर कर देती है. जब एक रूटीन रिट्रीवल मिशन एक बुरे सपने में बदल जाता है, तो यह ‘एंजल्स’ (किरदारों का समूह) पर है कि वे खुद को मुसीबत से बाहर निकालें और उन डार्क सीक्रेट्स को अनकवर करें जो सिर्फ मर्डर से कहीं आगे जाते हैं. यह एक स्लो-बर्निंग मूवी है जो क्विक शॉक के बजाय सस्पेंस, डिस्टर्बिंग साइट्स और साइकोलॉजी पर ज्यादा डिपेंड करती है. Bandook शोर वाले स्पेक्टेकल के बजाय एटमॉस्फेयर और शार्प स्टोरीटेलिंग के साथ कैप्टिवेट करती है.

कास्ट और क्रू: दमदार परफॉरमेंस

महेश रविकुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और ए.एस. कार्तिक और त्रिलोक त्रिविक्रम के साथ मिलकर इसे को-राइट भी किया है. फिल्म में शंकर अश्वथ, गोपालकृष्ण देशपांडे और पार्थ के पिवटल रोल्स (अहम भूमिकाओं) में हैं. परफॉरमेंस इंटेंस हैं लेकिन बहुत रियलिस्टिक हैं और फिल्म की डार्क थीम्स को रियलिटी के एक स्ट्रॉन्ग सेंस में एंकर (anchor) करके रखती हैं.

‘बंदूक’ का रिसेप्शन

फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा भी सराहा जा रहा है क्योंकि यह घिसे-पिटे ट्रोप्स पर रिलाय किए बिना सस्पेंस बनाए रखती है. इसे IMDb पर 10 में से 7.7 की रेटिंग मिली है, जो एक थ्रिलर के लिए काफी अच्छा स्कोर माना जाता है. यह उन लोगों के लिए एक ग्रेट वॉच है जो इंटेंस थ्रिलर्स में दिलचस्पी रखते हैं.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo