पसंद आई थी सान्या मल्होत्रा की Kathal? उससे भी ज्यादा हंसा-हंसा कर पागल कर देंगी ये वाली 5 फिल्में, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे मिस
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाने या किसी सामाजिक मुद्दे को ट्विस्ट देने के लिए लंबे समय से हास्य का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से दर्शकों को कॉमिकल टोन और हास्य से भरे सीन वाली फिल्में काफी पसंद आ रही हैं। एक तरह से फिल्मों में पागलपन वाले हास्यपूर्ण तत्व दर्शकों को आकर्षित करते हैं और जिस बारे में बात की जा रही है उसे और भी आसानी से समझने में मदद मिलती है।
Surveyएक उदाहरण से समझें तो सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी है जिसमें एक पुलिस ऑफिसर और उसकी टीम दो चोरी हुए कटहल खोजने की कोशिश करती है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई और उन्हें इसका कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया।
तो अगर आपको भी यह फिल्म उतनी ही पसंद आई या आप व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के ऑप्शंस लेकर आए हैं।
Trial Period (Prime Video)
इस कहानी में छह साल का रोमी अपनी मेहनती सिंगल मां से 30 दिन के ट्रायल पीरियड के लिए पिता मांगता है। ऐसे में PD, एक पढ़ा-लिखा आदमी जो नौकरी ढूंढ रहा है, खुद को Ana और उसके बेटे के जीवन में फंसा हुआ पाता है। यह फिल्म इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती है और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।
PK (Netflix, SonyLIV)
अगर आप कुछ यूनिक देखना चाहते हैं तो अमीर खान की PK अच्छा ऑप्शन रहेगा। इस फिल्म में एक अनजान आदमी आकर लोगों से अजीबो गरीब सवाल पूछने लगता है जो पहले कभी नहीं पूछे गए। अपने इन्हीं मासूम सवालों और बचकानी जिज्ञासा साथ वह आदमी प्यार, हास्य और बेफिक्री की यात्रा पर निकलता है। PK काफी मशहूर कॉमेडी फिल्म है, तो आपने अब तक इसे नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें।
Hindi Medium (Prime Video)
राज और मीता चाहते हैं कि उनकी बेटी पिया का दाखिला किसी प्रतिष्ठित स्कूल में हो जाए। जब उन्हें पता चलता है कि उसका अतीत उसे स्कूल जाने से रोक रहा है, तो वो दोनों मिलकर उसके दाखिले के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। उनकी इस जद्दोजहद के बीच आपके हंसी के ठहाके नहीं रुकने वाले। इस फिल्म में लेजेंडरी एक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा क़मर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Fukrey 3 (Prime Video)
इस फिल्म में फुकरे दिल्ली पर कब्ज़ा करने और शहर के चुनाव लड़ने की योजना बनाते हैं। हालांकि, उनके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए वो जल्दी पैसा कमाने के लिए एक इंटरनेशनल काम लेते हैं, जो उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल देता है। अगर आपने इस फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट देखा है तो खुद ही समझ सकते हैं कि तीसरा पार्ट किस हद तक कॉमेडी से भरा होगा। इसलिए इस फिल्म को तो आपको देखना ही चाहिए।
Jolly LLB (JioHotstar)
जॉली नाम का एक असफल वकील जो सफलता की तलाश में है, उसे एक हिट-एंड-रन केस मिलता है और वह पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने का फैसला करता है। लेकिन उनके खिलाफ लड़ने के लिए विरोधी राजपाल नाम के एक अनुभवी वकील की मदद लेता है। इस बीच कई सारी मज़ेदार चीजें होती हैं जो आपको अपनी सीट से उठने नहीं देंगी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile