खून-खराबा, सत्ता की आग और साजिशों से भरी पड़ी हैं ये 5 क्राइम थ्रिलर सीरीज, Mirzapur Season 4 की रिलीज़िंग से पहले देख लें

खून-खराबा, सत्ता की आग और साजिशों से भरी पड़ी हैं ये 5 क्राइम थ्रिलर सीरीज, Mirzapur Season 4 की रिलीज़िंग से पहले देख लें

अगर आप भी मिर्ज़ापुर के फैन हैं और तीसरे सीज़न के साथ इस ज़बरदस्त गैंगस्टर ड्रामा की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। इस चर्चित वेब सीरीज़ ने दर्शकों को सत्ता, बदले और अपराध की उस दुनिया से रूबरू कराया, जिसे भूल पाना आसान नहीं है। हालांकि मिर्ज़ापुर की फ़िल्म अडाप्टेशन पर काम चल रहा है, और मिर्ज़ापुर सीज़न 3 को लेकर भी अटकलें आ रही हैं। लेकिन उसके रिलीज़ से पहले ओटीटी पर कुछ ऐसी भारतीय क्राइम थ्रिलर सीरीज़ हैं, जो उतनी ही तीव्र, रोमांचक और दमदार कहानी पेश करती हैं। राजनीति, अंडरवर्ल्ड और नैतिक रूप से जटिल किरदारों से भरपूर ये शोज़ मिर्ज़ापुर के फैन्स के लिए परफेक्ट बिंज-वॉच हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Aarya

जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध आर्या में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में नज़र आती हैं। यह एमी-नॉमिनेटेड सीरीज़ आर्या सरीन की कहानी है, जो पहले एक साधारण गृहिणी और मां होती है, लेकिन पति की अचानक मौत के बाद हालात उसे ड्रग तस्करी की खतरनाक दुनिया में धकेल देते हैं। मजबूरी में वह अपने पति के अवैध कारोबार की बागडोर संभालती है और धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना लेती है। हर सीज़न में उसे नए दुश्मनों और साज़िशों का सामना करना पड़ता है, जो उसके बढ़ते साम्राज्य को खत्म करना चाहते हैं।

Guns & Gulaabs

नेटफ्लिक्स की गन्स एंड गुलाब्स 1990 के शुरुआती दौर में बसे काल्पनिक शहर गुलाबगंज में घटित होती है, जहां अपराधियों का राज है। कहानी टीपू नाम के एक मैकेनिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी एक अनपेक्षित घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है। उसी दौरान उसकी टक्कर अर्जुन वर्मा से होती है, जो एक नारकोटिक्स ऑफिसर है और शक्तिशाली गांची क्राइम फैमिली से जुड़े ड्रग रैकेट की जांच कर रहा होता है। ब्लैक कॉमेडी और क्राइम का यह अनोखा मिश्रण दुलकर सलमान, राजकुमार राव, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव जैसे कलाकारों से सजा है।

Bambai Meri Jaan

अमेज़न प्राइम वीडियो की बंबई मेरी जान मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia से प्रेरित है। आज़ादी के बाद की मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज़ एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर इस्माइल कादरी और उसके बेटे दारा कादरी के रिश्ते को दिखाती है। जहां पिता कानून की राह पर चलता है, वहीं बेटा अपराध की दुनिया में कदम रखकर एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है। के के मेनन और अविनाश तिवारी की दमदार अदाकारी इस सीरीज़ को और प्रभावशाली बनाती है।

Saas, Bahu Aur Flamingo

सास, बहू और फ्लेमिंगो भी जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है और इसकी कहानी मिर्ज़ापुर की तरह सत्ता और अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज़ उत्तर-पश्चिम भारत के एक काल्पनिक इलाके में सेट है, जहां एक ताकतवर महिला पारंपरिक हस्तशिल्प सहकारी संस्था की आड़ में ड्रग कार्टेल चलाती है। ‘फ्लेमिंगो’ नाम की हाई-ग्रेड कोकीन बनाने वाला यह पूरी तरह महिला-प्रधान गिरोह तब मुश्किल में पड़ता है, जब सत्ता की लड़ाई और बाहरी दुश्मन सामने आते हैं। होमी अदजानिया द्वारा निर्मित इस शो में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।

Rangbaaz

ज़ी5 की रंगबाज़ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1990 के दशक में सक्रिय कुख्यात अपराधी श्री प्रकाश शुक्ला की ज़िंदगी से प्रेरित है। यह सीरीज़ एक आम स्टूडेंट से लेकर संगठित अपराध की दुनिया में उसके उभरने और देश के सबसे वॉन्टेड अपराधियों में शामिल होने तक का सफर दिखाती है। राजनीति, भ्रष्टाचार और अपराध के गठजोड़ को दर्शाती यह कहानी मिर्ज़ापुर की ही तरह दर्शकों को आख़िरी एपिसोड तक बांधे रखती है।

यह भी पढ़ें: हैंग हो रहा पुराना फोन? मिनटों में हो जाएगा नया, ये काम करते ही बिजली की रफ़्तार से दौड़ने लगेगा स्लो फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo