हैंग हो रहा पुराना फोन? मिनटों में हो जाएगा नया, ये काम करते ही बिजली की रफ़्तार से दौड़ने लगेगा स्लो फोन
स्मार्टफोन कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद पहले जैसी तेज़ी और स्मूथ परफॉर्मेंस नहीं देता। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस्तेमाल के दौरान फोन में कई ऐसे फाइल्स, ऐप्स और डेटा जमा हो जाते हैं जिनकी ज़रूरत नहीं होती। ये अनावश्यक चीज़ें स्टोरेज भर देती हैं और बैकग्राउंड में चलकर फोन की स्पीड को धीमा कर देते हैं। इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा ऐप्स और विजेट्स भी फोन के प्रोसेसर पर दबाव डालते हैं, जिससे फोन इस्तेमाल करने का अनुभव खराब हो जाता है। इसी तरह अगर आपका फोन भी स्लो हो गया है, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर उसकी स्पीड को फिर से बेहतर बनाया जा सकता है।
Surveyअनावश्यक फाइल्स हटाएं
फोन को तेज़ बनाए रखने के लिए सबसे पहले यह ज़रूरी है कि आप केवल वही फाइल्स, फोटो, वीडियो और ऐप्स रखें जिनका आप सच में इस्तेमाल करते हैं। जो ऐप्स या फाइल्स लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रही हैं, उन्हें हटा देना चाहिए। इससे न केवल स्टोरेज खाली होती है, बल्कि बैकग्राउंड में चलने वाली अनावश्यक प्रक्रियाएं भी कम हो जाती हैं, जिससे परफॉर्मेंस बेहतर होती है।
कम विजेट्स का इस्तेमाल
होम स्क्रीन पर जरूरत से ज्यादा विजेट्स रखना भी फोन की स्पीड को प्रभावित करता है। स्क्रीन ऑन होते ही ये विजेट्स अपने आप डेटा लोड करने लगते हैं, जिससे प्रोसेसर पर अतिरिक्त लोड पड़ता है। बेहतर होगा कि होम स्क्रीन को साफ-सुथरा रखें या सिर्फ ज़रूरी विजेट्स का ही इस्तेमाल करें।
बैकग्राउंड ऐप सीमित करें
अगर आप थोड़ी एडवांस सेटिंग्स का इस्तेमाल करना जानते हैं, तो डेवलपर ऑप्शन में जाकर फोन की परफॉर्मेंस और बेहतर की जा सकती है। यहां Background Process Limit को “No background processes” पर सेट करने से बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स सीमित हो जाते हैं। साथ ही, एनिमेशन स्केल और एनिमेशन की अवधि को कम करने से फोन पहले की तुलना में तेज़ महसूस होता है।

सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी बातों का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें। नए अपडेट्स न सिर्फ नए फीचर्स लाते हैं, बल्कि पुराने बग्स और गड़बड़ियों को भी ठीक करते हैं, जिससे फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार होता है।
प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें
डेटा की सुरक्षा के लिए ऐप्स को हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड या अपडेट करें। थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से ऐप्स डाउनलोड करने पर मालवेयर या वायरस आने का खतरा रहता है, जो फोन की स्पीड और सुरक्षा दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।
फैक्ट्री रीसेट करें
अगर आपका फोन बहुत ज्यादा स्लो हो चुका है और ऊपर बताए गए उपायों से भी सुधार नहीं हो रहा, तो आखिरी विकल्प के तौर पर फोन को फैक्ट्री रीसेट किया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया फोन का सारा डेटा मिटा देती है, इसलिए फैक्ट्री रीसेट से पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप लेना बिल्कुल न भूलें। इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस को काफी हद तक बेहतर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Single Papa Season 2: कॉमेडी का ओवरडोज़ लेकर फिर लौटेंगे कुनाल खेमू, हो गया नए सीज़न का ऐलान
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile