Aashram वाले बाबा निराला की चालाकी भी पड़ जाएगी फीकी! ऐसी भौकाल हैं ये वाली क्राइम थ्रिलर, पहली फुरसत में देख डालें

Aashram वाले बाबा निराला की चालाकी भी पड़ जाएगी फीकी! ऐसी भौकाल हैं ये वाली क्राइम थ्रिलर, पहली फुरसत में देख डालें

अगर आपने Aashram Web Series देखी है और आपको Baba Nirala और Bhopa Swami की चालाकी पसंद आई है तो आपको कुछ अन्य क्राइम ड्रामा भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं। इन वेब सीरीज और मूवीज में आपको क्राइम, डार्क सीक्रेट और गहरी दमदार कहानी मिलने वाली है। हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है जो आपको आश्रम वेब सीरीज के जैसी कई वेब सीरीज और मूवीज दिखाने वाली है। इस लिस्ट में जो भी मसाला आपको मिलने वाला है, इसमें सस्पेंस, ड्रामा और मिस्ट्री भरी पड़ी है। अगर आप एक बार इस लिस्ट के किसी भी शो को देखना शुरू करते हैं तो आप इसे पूरे देखे बिना रह नहीं पाएंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Aashram Web Series (सभी सीजन)

आप Aashram Web Series के सभी सीजन Amazon MX Player पर देख सकते हैं। हालांकि, इसके पहले तक आप इन्हें फ्री में MX Player पर देख रहे थे। इस सीरीज में आपको Baba Nirala का आश्रम और उनकी हुकूमत नजर आने वाली है। इस सीरीज में आपको राजनीति से लेकर लालच और भूख भी देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज में बाबा निराला जनता को ठगने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं और उनका शोषण करते हैं, इसमें उनका साथ भोपा स्वामी देते हैं। यह सीरीज देखकर आप इसे पूरा खत्म किये बिना रह नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M56 के लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Galaxy M35, इस जगह मिल रहा कौड़ियों के दाम

The Family Man

Amazon Prime Video की यह सेब सीरीज भी एक दमदार कहानी दिखाती है। इसमें एक आम आदमी को एक Spy के तौर पर दिखाया गया है। इसमें Manoj Bajpayee ने एक अहम भूमिका भी निभाई है। कहानी में वह श्रीकांत तिवारी के तौर पर नजर आते हैं। इस कहानी में भी आपको दमदार क्राइम सस्पेंस मिलने वाला है। इसके अलावा यह गजब की थ्रिलर भी है।

Asur

Asur भी एक गहन हिन्दी क्राइम थ्रिलर है। इस वेब सीरीज में आपको Mythology और मॉडर्न फोरेंसिक साइंस के अलग अलग पहलू देखने को मिलने वाले हैं। इस कहानी में आपको मुन्ना भाई MBBS वाले Arshad Warsi नजर आने वाले हैं, इसके अलावा आपको Barun Sobti भी देखने को मिलने वाले हैं। इस कहानी में एक भयंकर सीरीअल किलर देखने को मिलता है, साथ साथ आपको CBI अफसरों की एक टीम भी नजर आती है। इस कहानी को देखकर भी आप इसे देखने ही रह जाने वाले हैं।

Mirzapur (सभी सीजन)

इस कहानी के भी कई सीजन अभी तक आ चुके हैं और खबरें आ रही है कि इसपर एक फिल्म भी बनाई जा रही है। इस सीरीज में भी आपको क्राइम और खून खराबे का अलग ही शो देखने को मिलता है। यह कहानी बदले की आग को दिखाती है। इस कहानी में आपको Pankaj Tripathi, Ali Fazal और Divyendu नजर आने वाले हैं। इस कहानी को कालीन भैया की कहानी के तौर पर भी जाना जाता है। आप अगर मिर्जापुर को आज देखना शुरू करते हैं तो आप इसे पूरा खत्म किये बिना रुकने नहीं वाले हैं। यह शो आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिलने वाला है।

Paatal Lok (दोनों सीजन)

Paatal Lok के दोनों ही सीजन में आपको क्राइम और सस्पेंस का अनोखा मिश्रण देखने को मिलने वाला है। इस कहानी में मुख्य किरदार के तौर पर Jaideep Ahlawat नजर आते हैं, जिनहीने Hathi Ram Chaudhary का किरदार निभाया है। इस कहानी को अगर आप देखना चाहते हैं तो यह आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिलने वाली है। आप इस कहानी को भी एक बार शुरू करके बस देखते ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ना टूटफूट, ना टांगने का टंटा! घर ले आओ ये वाले 5 पोर्टेबल एयर कूलर मिलेगी कश्मीर वाली ठंडी हवा, किफायती दाम में हैं बेस्ट ऑप्शन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo