Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते फूल जाएगा दम!
Panchayat Season 4 जल्द आने वाला है. फुलेरा के अभिषेक त्रिपाठी की मजेदार गाँव की पॉलिटिक्स, देसी ह्यूमर और रिलेटेबल किरदारों का इंतजार हर फैन को है. लेकिन जब तक आप प्रधान के नए ड्रामे का मजा लेने को तैयार हैं तब तक आप दूसरी वेब-सीरीज को भी देख सकते हैं.
Surveyअच्छी बात है कि ये वेब-सीरीज आपके दिल को छू लेगी और हंसा-हंसा कर पेट में दर्द करवा देंगी. ये वेब-सीरीज भी पंचायत की तरह ही भारतीय लाइफ से जुड़ी हैं. ये शो आपके वीकेंड को धमाकेदार बना देंगे. यहां पर आपको टॉप वेब-सीरीज की लिस्ट बता रहे हैं. जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Gullak (SonyLIV)
जॉनर: स्लाइस-ऑफ-लाइफ, कॉमेडी, ड्रामा
सीजन्स: 4
अगर Panchayat गांव की जिंदगी की कहानी है तो Gullak छोटे शहर के मिडिल-क्लास घर की जिंदगी दिखाता है. यह मिश्रा फैमिली की कहानी है. मम्मी की डांट, पापा की बड़बड़ाहट और दो भाइयों की छोटी-मोटी लड़ाइयां. खास बात यह कि कहानी एक गुल्लक की नजर से सुनाई जाती है. हर एपिसोड इतना रिलेटेबल है कि आपको अपनी फैमिली की याद आ जाएगी.
इसका जादू इसकी सादगी में है. Panchayat की तरह, Gullak भारी ड्रामे पर नहीं, बल्कि नॉस्टैल्जिया, इमोशन्स, और हल्के-फुल्के ह्यूमर पर चलता है.
TVF Pitchers (Zee5 / TVF Play)
जॉनर: ड्रामा, कॉमेडी
सीजन्स: 2
Panchayat बनाने वाली TVF की ही एक और मास्टरपीस है TVF Pitchers. यह चार दोस्तों की कहानी है, जो कॉरपोरेट जॉब्स छोड़कर स्टार्टअप शुरू करते हैं. भले ही यह गाँव की कहानी नहीं लेकिन TVF का सिग्नेचर स्टाइल शार्प राइटिंग, मजेदार डायलॉग्स और रियल फील यहां भी बरकरार है. इंडियन स्टार्टअप की दुनिया का रोलरकोस्टर राइड आपको हँसाएगा और इंस्पायर भी करेगा. इसका ह्यूमर और रियल किरदार Panchayat की तरह दिल जीत लेते हैं.
Chacha Vidhayak Hain Humare (Amazon Prime Video)
जॉनर: कॉमेडी
सीजन्स: 2
ज़ाकिर खान का रॉनी भैया एक छोटी-सी झूठी दावेदारी करता है कि वो एक पॉलिटिशियन का भतीजा है और फिर फंसता है मजेदार सिचुएशन्स में. इंदौर की बैकड्रॉप में सेट यह सीरीज छोटे शहर की जिंदगी, प्यारे किरदार और अजीब-गुदगुदाने वाला ह्यूमर लाती है. ज़ाकिर का देसी स्टाइल और पंचलाइन्स हर सीन को मजेदार बनाते हैं. Panchayat की तरह, ये सिचुएशनल ह्यूमर पर चलता है. इसमें कोई भी फोर्स्ड जोक्स नहीं हैं. छोटे शहर का रियल फील इसे खास बनाता है.
Panchayat ने दिखाया कि बड़े शहरों या चमक-दमक वाली कहानियों की जरूरत नहीं है. बस अच्छी राइटिंग, मजबूत किरदार और देसी दिल चाहिए. Gullak, TVF Pitchers और Chacha Vidhayak Hain Humare यही जादू लेकर आते हैं. ये शो हँसाते हैं, रुलाते हैं और इंडियन लाइफ को सेलिब्रेट करते हैं. Panchayat Season 4 का इंतजार करते हुए इन सीरीज को बिंज करें.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile