तूफान, बाढ़ से लेकर भूंकप तक..समय से पहले ही मिलेगा अलर्ट, आज ही डाउनलोड कर लें ये सरकारी ऐप

तूफान, बाढ़ से लेकर भूंकप तक..समय से पहले ही मिलेगा अलर्ट, आज ही डाउनलोड कर लें ये सरकारी ऐप

प्राकृतिक आपदाओं से पहले ही लोगों को उसका अलर्ट मिल सकता है. इसके लिए आपको बस एक ऐप की मदद लेनी होगी. इस ऐप से लोगों को पहले ही चेतावनी भेज कर उनको सावधान कर दिया जाता है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में इसका जिक्र भी किया था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें लोगों से ‘Sachet’ नाम के एक खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की गई. यह ऐप राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा लॉन्च किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य है प्राकृतिक आपदाओं से पहले ही लोगों को सावधान करना है. ऐप को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि “सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है, और अब ये सतर्कता आपके मोबाइल फोन में उपलब्ध है.”

क्या है Sachet App?

Sachet App एक जिओ-टैग्ड मोबाइल एप्लिकेशन है जो आम नागरिकों को बाढ़, चक्रवात, भूकंप, जंगल में आग, बिजली गिरना, हिमस्खलन, सुनामी, तूफान जैसी तमाम प्राकृतिक आपदाओं के बारे में रियल टाइम अलर्ट भेजती है. इसमें IMD यानी भारतीय मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट और रिपोर्ट्स भी मिलते हैं जिससे रोजाना मौसम की जानकारी भी एकदम ताज़ा तरीके से मिलती है.

यह ऐप Common Alerting Protocol (CAP) के आधार पर काम करता है, जो सभी प्रकार की आपदाओं को कवर करता है. एक खास बात यह भी है कि यह ऐप 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिससे देश का हर कोना इस ऐप से जुड़ सकता है.

सबकुछ एक ऐप में

Sachet App में सिर्फ चेतावनी देना ही नहीं, बल्कि जरूरत के समय पर काम आने वाले सभी संसाधन भी शामिल हैं. इसमें आपदा के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इससे जुड़ी गाइडलाइंस, जरूरी हेल्पलाइन नंबर, और सैटेलाइट रिसीवर की सुविधा भी मौजूद है. इसमें एक ऐसा फीचर भी है जो अलर्ट को पढ़कर सुना सकता है यानी विजुअल और ऑडियो दोनों अलर्ट मिलते हैं.

आप इस ऐप में सिर्फ अपने मौजूदा लोकेशन के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के किसी भी राज्य या जिले के लिए अलर्ट सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आप बस किसी भी लोकेशन के लिए अलर्ट सब्सक्राइब कर लें फिर आपको उस जगह की प्राकृतिक आपदा से जुड़े सारे नोटिफिकेशन मिलती रहेगी.

यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo