गेम-चेंजर हैं 2025 में आए WhatsApp के ये 7 लेटेस्ट फीचर्स, आप भी करें ट्राई, बदल जाएगा पूरा चैटिंग का अंदाज़

गेम-चेंजर हैं 2025 में आए WhatsApp के ये 7 लेटेस्ट फीचर्स, आप भी करें ट्राई, बदल जाएगा पूरा चैटिंग का अंदाज़

WhatsApp लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड करता रहता है ताकि यूज़र्स का अनुभव और भी आसान, सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा सके. 2025 में आए नए अपडेट्स ने चैटिंग को न सिर्फ़ और मज़ेदार बल्कि प्रोडक्टिव भी बना दिया है. अब आप एक ही डिवाइस पर मल्टीपल अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं, ज़रूरत पड़ने पर भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकते हैं और हाई-क्वालिटी मीडिया शेयर कर सकते हैं. साथ ही पासकी-बेस्ड लॉगिन और एडवांस्ड चैट प्राइवेसी से सिक्योरिटी और बेहतर हो गई है. इन सभी फीचर्स का मकसद यूज़र्स को स्मार्ट, पर्सनलाइज़्ड और सिक्योर चैटिंग एक्सपीरियंस देना है. आज हम आपको व्हाट्सएप के ऐसे ही 7 लेटेस्ट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

1. WhatsApp Status And Channel Separation

यह फीचर ऑफिशियल वर्क करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इससे चैनल में से कॉन्टैक्ट को अलग कर हम आसानी से जरूरी अपडेट ले सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और साथ ही आप जरूरी अपडेट आसानी से टाइम पर ले सकते हैं.

2. Chat Themes And Wallpaper Upgrades

अब आप अपने हिसाब से इसमें हर चैट पर वॉलपेपर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसमें आपको 30 वॉलपेपर और 20 कलर्स के ऑप्शन्स दिए जाएंगे जिनमें से कोई ऑप्शन आप अपने अनुसार चुन सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपको अपने चैट्स को और भी अट्रैक्टिव बनाना है तो उसके लिए भी आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 21 मिनट की इस धाकड़ फिल्म से चार चंदे आगे हैं साउथ की ये 3 सस्पेंस थ्रिलर.. IMDb रेटिंग 8 से ऊपर, देखकर उड़ जाएगी नींद

3. Edit Sent Messages

व्हाट्सएप में आए इस अपडेट से आप अपने गलत चैट में 15 मिनट के अंदर ही आप करेक्शन कर सकते हैं. इससे आप उसी समय पर अपने मेसेज को करेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आप अपने मेसेज में कुछ और भी जोड़ सकते हैं। इससे आप अपनी बात को क्लियरली रख सकते हैं.

4. HD Media Sharing

अगर आप फोटोज़ भेजेंगे तो यह फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि इस फीचर के अनुसार अगर आप अपने फोटो या वीडियोज़ को HD बटन से शेयर करते हैं तो इससे आपके फोटो या वीडियोज़ एकदम उसी क्वालिटी में जाएंगे.

5. Passkey-Based Login

व्हाट्सएप ने अब आपकी चैट्स को सिक्योर करने और डेटा को सुरक्षित करने के लिए पासकी का फीचर शुरू किया है जिससे आपकी कोई भी डीटेल्स लीक नहीं हो सकेंगी. साथ ही इसके लिए किसी फिंगरप्रिंट या फिर फेस स्कैनर की जरूरत नहीं है. आप आसानी से SMS वेरीफिकेशन कोड से अपने अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

6. Advanced Chat Privacy

Advanced Chat Privacy नाम के इस फीचर के साथ आप अपने हिसाब से किसी भी व्यक्ति की चैट को लॉक कर सकते हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप किसे ऑनलाइन दिखें या किसे नहीं. इसमें आप फिंगरप्रिंट और फेस वेरीफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

7. Multiple Accounts On One Device

इतना ही नहीं व्हाट्सएप में आप अब एक ही डिवाइस में अलग-अलग अकाउंट्स भी रख सकते हैं. साथ ही आप एक बार में कई काम एक स्क्रीन पर कर सकते हैं, जिससे आप किसी से भी आसानी से चैटिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 16e के मुकाबले किन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone 17e; रिलीज़ से पहले ही देखें सम्पूर्ण डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo