रोज 10 घंटे 1.5-Ton AC चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल? समझ लें पूरा हिसाब-किताब, ऐसे करें जेब पर बोझ कम
1.5-Ton AC Bill: अप्रैल का महीना आते ही गर्मी अपने रंग दिखाने लगती है. जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, घरों में पंखे और कूलर तो शुरू हो ही जाते हैं, लेकिन मई, जून और जुलाई की चिलचिलाती गर्मी में Air Conditioner (AC) ही असली राहत देता है. कई लोग पहले से ही AC चला रहे हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी मई-जून में AC की डिमांड और सेल्स आसमान छूने लगेगी. AC गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आपका AC एक घंटे में कितनी बिजली खाता है?
Surveyगर्मी के पीक महीनों में कूलर अक्सर कम पड़ जाते हैं और हम AC की ठंडी हवा पर निर्भर हो जाते हैं. लेकिन, AC ऑन करते ही बिजली का बिल भी रॉकेट की तरह ऊपर चढ़ने लगता है. इसीलिए कई लोग AC तो लगवाते हैं, लेकिन बिल की चिंता में इसे दिन में सिर्फ कुछ घंटे चलाते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आप AC को रोज 8 से 10 घंटे चलाते हैं तो कितनी बिजली खर्च होती है और आपका बिल कितना आएगा?
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
10 घंटे AC चलाने का बिल कितना होगा?
अगर आपके पास 1.5-टन का AC है तो यह आमतौर पर एक घंटे में लगभग 2.25 यूनिट बिजली खाता है. अगर आप इसे रोज 10 घंटे चलाते हैं तो यह एक दिन में 22.5 यूनिट बिजली खपत करेगा. 30 दिनों में यह कुल 675 यूनिट बिजली खर्च करेगा.
मान लीजिए आपके इलाके में बिजली की दर ₹7 प्रति यूनिट है तो आपका महीने का बिल होगा 675 यूनिट. इसको गुणा कीजिए ₹7 से यानी लगभग ₹4,725. अगर आपके घर में फ्रिज, कूलर या वॉशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरण भी चल रहे हैं तो कुल बिजली बिल ₹6,000 से ₹8,000 के बीच जा सकता है.
अलग-अलग घंटों के हिसाब से बिजली खपत
6 घंटे रोज: कुल 405 यूनिट खपत, यानी ₹2,835 का बिल.
8 घंटे रोज: 540 यूनिट खपत, जिसका बिल होगा ₹3,780.
12 घंटे रोज: 810 यूनिट खपत, यानी लगभग ₹5,670 का बिल.
ध्यान दें यह गणना ₹7 प्रति यूनिट की दर पर आधारित है. अगर आपके इलाके में बिजली की दर ज्यादा है तो बिल भी उसी हिसाब से बढ़ेगा. हालांकि, कुछ टिप्स को फॉलो करके आप AC के बिल को कम कर सकते हैं.
AC के बिल को कम करने के टिप्स
- अगर आप नया AC खरीद रहे हैं, तो इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला मॉडल चुनें.
- AC की नियमित सर्विस करवाएं और इसका फिल्टर साफ रखें, ताकि यह ज्यादा एफिशिएंटली चले.
- तापमान को 23 से 26 डिग्री के बीच सेट करें, इससे बिजली की खपत कम होगी.
- AC वाले कमरे में हीट जनरेट करने वाले उपकरण जैसे बल्ब या लैपटॉप, न रखें.
- इन टिप्स को अपनाकर आप गर्मी में ठंडक का मजा ले सकते हैं बिना अपने बटुए पर ज्यादा बोझ डाले.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile