Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह

Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह

अगर आप अपने Samsung Galaxy फोन को One UI 7 अपडेट के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. Samsung ने अपने बहुप्रतीक्षित Android 15 पर बेस्ड One UI 7 अपडेट को दुनिया भर में रोक दिया है. कंपनी को एक गंभीर सिक्योरिटी फ्लॉ मिला है. जो यूजर्स की प्राइवेसी और डिवाइस की सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहा है.

One UI 7 में सिक्योर फोल्डर की गड़बड़ी

Samsung के मुताबिक, यह सिक्योरिटी फ्लॉ Secure Folder से जुड़ा है. जिसे कंपनी ने एक बड़ी चूक माना है. Secure Folder में रखी आपकी निजी तस्वीरें और वीडियो इस बग की वजह से खतरे में हैं. यह प्रॉब्लम One UI 7 पर काम कर रहे Galaxy S24, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Z Fold 6 और शायद Galaxy S25 यूजर्स को प्रभावित कर रही है.

Secure Folder के अंदर Gallery ऐप अपने आप Stories बना रहा है. जैसे ही यह स्टोरी बनती है. यूजर को Secure Folder के बाहर एक नोटिफिकेशन मिलता है जो अपने आप में प्राइवेसी के लिए खतरा है. इससे भी बड़ी बात अगर आप इस नोटिफिकेशन पर टैप करते हैं, तो स्टोरी का सारा कंटेंट बाहर खुल जाता है, भले ही आप Secure Folder का इस्तेमाल न कर रहे हों.

Samsung ने अभी तक इसका कोई ऑफिशियल फिक्स जारी नहीं किया है, लेकिन यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे Secure Folder के Gallery ऐप में Auto-create Stories सेटिंग को बंद कर दें.

ऐसा करने के लिए Secure Folder में Gallery ऐप खोलें. इसके बाद मेन्यू बटन पर टैप करें. फिर Settings में जाएं और Auto Create Stories को ऑफ कर दें. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, इसलिए इसे मैन्युअली चेक करके बंद करना जरूरी है.

कुछ समय के फिर शुरू हो सकता है अपडेट

Samsung ने इस खामी की वजह से One UI 7 का रोलआउट रोक दिया है. यानी फिलहाल नए यूजर्स को One UI 7 का अपडेट नहीं मिलेगा. इस महीने से ही कंपनी ने One UI 7 का अपडेट दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी किया था. लेकिन, इस प्राइवेसी बग के कारण इसको रोकना पड़ा है. हालांकि, कंपनी इसको बग को ठीक करने के बाद फिर से रोलआउट जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo