घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स

घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स

Passport Apply Online: पहले भारत में पासपोर्ट बनवाना काफी टेंशन का काम माना जाता था. लेकिन, ऑनलाइन सुविधा आने के बाद लोग आसानी से पासपोर्ट बना सकते हैं. इससे आप लंबी लाइन और ढेर सारे पेपरवर्क से बच जाते हैं. अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अभी से Passport बनवा कर रख लें.

आप घर बैठें Passport के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपका काफी समय भी बचेगा और पासपोर्ट बनवाने में कोई झंझट भी नहीं आएगा. भारत में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको केवल पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होगा.

पासपोर्ट सेवा पोर्टल आएगा काम

पासपोर्ट सेवा पोर्टल (passportindia.gov.in) पर जाने के बाद आपको अपने आपको यहां पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स मांगी जाती है. डिटेल्स डालते ही आपका पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

इसके बाद आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पने लॉगिन ID और पासवर्ड से अकाउंट में लॉगिन कर लें. यहां से आप अपना या किसी फैमली मेंबर के पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो आपको ‘फ्रेश पासपोर्ट/री-इश्यू’ ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. आपको फॉर्म में जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, DOB, एजुकेशन डिटेल्स वगैरह डालनी होती है. इसके बाद जानकारी को दोबारा वेरिफाई करके सब्मिट कर दें. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और अपॉइंटमेंट बुक करना होगा.

पेमेंट करके मिलेगा Appointment

इसके लिए आपके पास फॉर्म सबमिट करने के बाद ‘Pay and Schedule Appointment’ का ऑप्शन आएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट जरूरी है. पेमेंट हो जाने के बाद ‘Print Application Receipt’ लिंक पर क्लिक करें. इसमें आपका Application Reference Number (ARN) और अपॉइंटमेंट नंबर होगा.

आप पॉइंटमेंट डिटेल्स वाला SMS से भी काम चला सकते हैं. इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट वाले दिन PSK या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) जाना होगा. ध्यान रखें अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उसकी फोटोकॉपी जरूर ले जाएं.

इसके बाद आपके पास पुलिस वेरिफिकेशन से कॉल आएगा. पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद कुछ दिन में आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo