Samsung का 64MP कैमरा वाला नया 5G फोन 29 सितंबर को होगा लॉन्च, देखें कमाल के फीचर

Samsung का 64MP कैमरा वाला नया 5G फोन 29 सितंबर को होगा लॉन्च, देखें कमाल के फीचर
HIGHLIGHTS

सैमसंग अपने नए गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ42 5जी को लॉन्च करने के लिए तैयार है

फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक इसे भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Galaxy F42 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Samsung फिलहाल अपने नए Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy F42 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट पर लाइव होने वाली माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्च डेट के अलावा फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट ने कुछ खास फीचर्स और डिजाइन की जानकारी भी दी है। इसे भी पढ़ेंVodafone idea यूजर्स के लिए अच्छी खबर: नहीं बंद होगी Vi, कंपनी के CEO का बड़ा बयान

फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा

माइक्रोसाइट के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में वाटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कंपनी ने डिस्प्ले के साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 6.6 इंच के एलसीडी पैनल के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

MediaTek Dimensity 700 से लैस होगा सैमसंग फ़ोन 

Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। साथ ही प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दे सकती है। कंपनी फोन में एक माइक्रो-एसडी कार्ड और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे रही है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F42 5G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। कम रोशनी में फोन से अच्छी तस्वीरें लेने के लिए इसमें नाइट मोड भी है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

12 5G बैंड सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी

कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में 12 5जी बैंड सपोर्ट होगा। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कितनी वॉट की फास्ट चार्जिंग बैटरी आएगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई में काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo