वनप्लस ने दो फोंस किए लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस है एक तो दूसरे में क्वाड कैमरा सेटअप

वनप्लस ने दो फोंस किए लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस है एक तो दूसरे में क्वाड कैमरा सेटअप
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 हुए लॉन्च

OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 के भारतीय लॉन्च की तारीख नहीं है पता

5,000mAh की बैटरी के साथ आया है OnePlus Nord N100

OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 को कंपनी की OnePlus Nord N सीरीज़ के पहले मॉडल्स के तौर पर पेश कर दिया गया है। दोनों नए मॉडल्स होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं और यह काफी हद तक OnePlus 8T जैसा दिखाई देता है। OnePlus Nord N10 5G को 5G सपोर्ट दिया गया है और यह 90Hz डिस्प्ले से लैस है। OnePlus Nord N100 की बात करें तो यह 4G LTE और स्टैंडर्ड LCD पैनल से लैस है। दोनों फोंस ओक्टा-कोर प्रॉसेसर और स्टीरियो स्पीकर्स से लैस हैं।

OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 प्राइस

OnePlus Nord N10 5G को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत GBP 329 (लगभग Rs 32,000) है। इसके अलावा, Nord N100 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 179 (लगभग Rs 17,300) है। दोनों नए फोंस शुरुआत में यूरोप में आए हैं हालांकि, वनप्लस ने इन्हें नॉर्थ अमेरिका में बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, रंगों की बात करें तो OnePlus Nord N10 5G आपको मिडनाइट आइस कलर और OnePlus Nord N100 को मिडनाइट फ़्रोस्ट शेड दिया गया है।

OnePlus Nord N10 5G स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N10 launched

OnePlus Nord N10 5G एंडरोइड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है और इसमें 6.49 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 5G SoC और 6GB रैम से लैस है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है दूसरा सेन्सर 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस है। कैमरा सेटअप में एक मैक्रो और एक मोनोक्रोम सेन्सर भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Nord N10 5G में 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है।

OnePlus Nord N10 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो Warp Charge 30T सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल रहे हैं।

OnePlus Nord N100 स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N100 launched

OnePlus Nord N100 OxygenOS 10.5 पर काम करता है और इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC से लैस है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, एक बोकेह लेंस और एक मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus ने इस डिवाइस को 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं। कनैक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, OnePlus Nord N100 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo