चार कैमरा के साथ लॉन्च हुए Oppo A9 2020 और A5 2020

चार कैमरा के साथ लॉन्च हुए Oppo A9 2020 और A5 2020
HIGHLIGHTS

Oppo A9 2020 और A5 2020 भारत में लॉन्च

शुरुआती कीमत Rs 13,990

Amazon India पर किए जाएंगे सेल

Oppo ने भारत में अपने Oppo A9 2020 और A5 2020 स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोंस इस महीने के आखिर से Amazon India और अन्य रिटेलर्स द्वारा सेल किए जाएंगे। Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 दोनों ही मोबाइल फोंस ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, क्वैड रियर कैमरा से लैस हैं।

Oppo A9 2020 और A5 2020 Specifications

दोनों स्मार्टफोंस में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच मौजूद है और इन्हें गोरिला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोंस में डुअल-सिम (नेनो-सिम के साथ) कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करते हैं। स्मार्टफोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित हैं और 5000mAh बैटरी के साथ आए हैं।

कैमरा की बात करें तो Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, Oppo A9 2020 में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि Oppo A5 2020 में 12MP का प्राइमरी शूटर मिलता है। प्राइमरी कैमरा को 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ पेयर किया गया है। A9 2020 फोन के फ्रंट पर 16MP और A5 2020 के फ्रंट पर 8MP का कैमरा रखा गया है।

Oppo A9 2020 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है तथा डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। Oppo A5 2020 की बात करें तो यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोंस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Oppo A9 2020 और A5 2020 Price

Oppo A9 2020 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 16,990 जबकि 8GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 19,990 है। यह फोन दो रंगों मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल विकल्प में उपलब्ध है। दूसरी ओर बात करें Oppo A5 2020 के प्राइस की तो यह फोन Rs 13,990 की कीमत में उपलब्ध है और इसे डेज्लिंग वाइट और मिरर ब्लैक विकल्प में उतारा गया है।

दोनों स्मार्टफोंस को Amazon.in और ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा सेल किया जाएगा। Oppo A9 2020 की सेल 16 सितम्बर को अमेज़न पर शुरू होगी और 19 सितम्बर को ऑफलाइन सेल के लिए आएगा। Oppo A5 2020 की सेल 21 सितम्बर को शुरू होगी।

Oppo A9 2020 और A5 2020 Launch offers

Oppo ने कई लॉन्च ऑफर्स का ऐलान किया है और डिवाइस की ऑनलाइन खरीदारी पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स का उपयोग करने पर पांच प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी शामिल हैं।

इसके अलावा, Reliance Jio सब्सक्राइबर्स को Rs 7,050 तक का मुनाफा और Rs 299 के प्लान पर 3.1TB 4G डाटा ऑफ़र किया जाएगा। Airtel सब्सक्राइबर्स को Rs 249 के रिचार्ज पर डबल डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, वोडाफोन आईडिया यूज़र्स Rs 255 के रिचार्ज पर Rs 3,750 कैशबैक और 250GB का अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। ये ऑफर्स ऑफलाइन उपभोक्ताओं के लिए सीमित हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo