Samsung Galaxy A30 को मिला जुलाई एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट

Samsung Galaxy A30 को मिला जुलाई एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट
HIGHLIGHTS

अपडेट का साइज़ 198.25MB

परफॉरमेंस में होंगे सुधार

पहले मिल चुका है स्लो-मोशन मोड

Samsung Galaxy A30 के लिए कुछ समय पहले स्लो-मोशन मोड को जारी किया गया था और अब एक बार फिर भारतीय यूज़र्स के लिए नया अपडेट जारी किया जा रहा है। इस अपडेट में नए फीचर्स, बग फिक्स और स्टेबिलिटी इम्प्रूवमेंट शामिल हैं।

नया अपडेट A305FDDU2ASF3/ A305FODM2ASF3/A305FXXU2ASF3 वर्जन नंबर के साथ आया है और इसका साइज़ 198.25MB है। अपडेट में जुलाई 2019 का एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी है। यह नया अपडेट चार्जर/USB पोर्ट के मोइस्चर डिटेक्शन अल्गोरिदम, फंक्शन की स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाया है।

नए सॉफ्टवेयर वर्जन में सैमसंग ने स्मार्टफोन की पूरी परफॉरमेंस को बढ़ाने पर काम किया है। लेटेस्ट अपडेट चेक करने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स विकल्प में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना होगा और इसे डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा।

Samsung Galaxy A30 में आपको 6.4-inch Full HD+ (2340 x 1080 pixels) Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ मिलती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन octa-core Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है और Mali-G71 GPU इसमें दिया गया है। Samsung Galaxy A30 3GB RAM के साथ 32GB इन बिल्ट स्टोरेज / 4GB RAM के साथ 64GB  इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे  512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A30 Android 9.0 Pie आउट ऑफ़ द बॉक्स रन करता है और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo