डुअल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस Honor 7X बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च

डुअल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस Honor 7X बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

अमेज़न पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है.

पिछले काफी समय से Honor 7X के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च होने के बारे सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. अमेज़न पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. 

Honor 7X के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.93 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है. 

Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo