सुरक्षित आधार, सुरक्षित आप! इस फीचर से करें अपने Aadhaar को फुलप्रूफ, कोई नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल

सुरक्षित आधार, सुरक्षित आप! इस फीचर से करें अपने Aadhaar को फुलप्रूफ, कोई नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल
HIGHLIGHTS

UIDAI अपने Aadhaar यूजर्स को एक उपयोगी फीचर ऑफर करता है जिसे "Aadhaar Lock/Unlock" कहा जाता है।

यह आपको इस बात की जानकारी रखने का नियंत्रण देता है कि आपके आधार नंबर का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है।

आधार लॉक/अनलॉक फीचर को इनेबल करने से कुछ फंक्शनैलिटीज़ में रुकावट आती है।

UIDAI अपने Aadhaar यूजर्स को एक मददगार और उपयोगी फीचर ऑफर करता है जिसे “Aadhaar Lock/Unlock” कहा जाता है। यह आपको इस बात की जानकारी रखने का नियंत्रण देता है कि आपके आधार नंबर का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी यूजर्स के लिए पर्सनल डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी हमेशा सबसे पहली चिंता होती है। UIDAI नागरिकों के अपने आधार नंबर की सुरक्षा को बढ़ाने और उन्हें उसका नियंत्रण देने के लिए आधार नंबर (UID) को लॉक और अनलॉक करने का एक फीचर प्रदान करता है।

ध्यान दें कि आधार लॉक/अनलॉक फीचर को इनेबल करने से कुछ फंक्शनैलिटीज़ में रुकावट आती है।

यह भी पढ़ें; मई 2024 में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन, अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट

Aadhaar लॉक/अनलॉक करने से क्या होता है?

जब आप अपने आधार को लॉक करते हैं तो यह आपके आधार नंबर (UID) के जरिए ऑथेंटिकेशन को अस्थायी रूप से डिसेबल कर देता है। इसका मतलब है कि कोई भी आपकी पहचान को वेरिफाई करने के लिए आपके आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

फिर भी आप ऑथेंटिकेशन उद्देश्यों के लिए अपनी वर्चुअल ID (VID) का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके आधार से लिंक्ड एक अस्थायी 16 अंकों का नंबर होता है।

Aadhaar को लॉक कैसे करें?

आधार को लॉक करने दो तरीके हैं:

1. UIDAI वेबसाइट के जरिए

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट: https://uidai.gov.in/ पर जाएं। 
  • “My Aadhaar” सेक्शन के अंदर “Aadhaar Lock & Unlock” सेवाओं पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, “UID Lock” को चुनें और अपना UID नंबर, पूरा नाम और PIN कोड डालें।
  • अब, आप SMS के जरिए OTP प्राप्त कर सकते हैं या फिर mAadhaar ऐप द्वारा जनरेट किया गया समय-आधारित OTP (TOTP) चुन सकते हैं।
  • प्राप्त हुआ OTP या TOTP एंटर करें और रिक्वेस्ट सबमिट करें। 
  • सफलतापूर्वक लॉक होने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें; Vivo Y200 Pro 5G कुछ दिन में होगा लॉन्च, देखें इस अपकमिंग फोन के स्पेक्स

Aadhaar Card Lock/Unlock Feature
Aadhaar Card Lock/Unlock Feature

2. mAadhaar App के जरिए

  • गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। 
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का इस्तेमाल करके अपने mAadhaar ऐप पर लॉगिन करें।
  • अब, “Services” सेक्शन पर जाएं और “Aadhaar Lock/ Unlock” ऑप्शन को चुनें। 
  • “Lock Aadhaar” को चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें। वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना आधार नंबर और OTP एंटर करना होगा।

ध्यान दें कि आधार को लॉक करने के बाद आप इन्हीं मेथड्स का इस्तेमाल करके उसे दोबारा अनलॉक भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको आपकी लेटेस्ट VID की जरूरत होगी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo