Samsung Galaxy J7 (2017) और J5 (2017) ऑनलाइन आए नजर

HIGHLIGHTS

Samsung J7 2017 चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy J7 (2017) और J5 (2017) ऑनलाइन आए नजर

Samsung की अपकमिंग J सीरीज के स्मार्टफोन J5 (2017) और J7 (2017) के बारे में कई रूमर्स और लीक्स सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इन डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung J7 2017 चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसमें सिल्वर, ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर ऑप्शन शामिल हैं. इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में  Exynos 7870 चिपसेट मौजूद है. 

इस डिवाइस में 3,600mAh बैटरी उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में 3GB रैम और 16GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 13MP होंगे. 

इस डिवाइस की कीमत  $340 यानि लगभग Rs 21,990 होगी. Samsung Galaxy J5 (2017) में 5.2 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम उपलब्ध है. 

इस डिवाइस में बैटरी 3,000mAh है. इस डिवाइस में 5MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. J5 (2017) Exynos 7 Quad 7570 प्रोसेसर मौजूद है. प्राइमरी कैमरा इस डिवाइस में 13MP है. 

इस डिवाइस में स्टोरेज 16GB है. यह डिवाइस भी 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत $300 यानि लगभग Rs 19,397 है. यह फोन IP सर्टिफाइड है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo